Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली के आज (रविवार), 16 अक्टूबर को कई इलाकों में रूट डायवर्जन देखने को मिलेगा. इसकी वजह है भारतीय जनता पार्टी का पंच परमेश्वर सम्मेलन. दरअसल, भाजपा जनता पार्टी आज यानी 16 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में पंच परमेश्वर सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. इसमें बड़ी संख्या में लोगों के साथ-साथ बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली के इलाकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
जिसमें कई रूटों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, ट्रैफिक को सुबह से 8 बजे से डायवर्ट कर दिया जाएगा. वहीं, बसों और कमर्शियल वाहनों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है.
सुबह 8 बजे के बाद इन रूटों पर ट्राफिक की अनुमति नहीं
- रणजीत सिंह फ्लाईओवर - बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक
- विवेकानंद मार्ग - मिंटो रोड से कमला मार्केट तक
- जेएलएन मार्ग - राजघाट से दिल्ली गेट तक
- कमला मार्केट से गुरु नानक चौक
- चमन लाल मार्ग वीआईपी गेट के पास
- पहाड़गंज चौक से अजमेरी गेट
इन रूटों पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
- अजमेरी गेट और उससे आगे से आने वाली बसों को रानी झांसी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा. यह से बसें आरामबाग रोड तक ही जाएंगी. इसके बाद बसों को चित्रगुप्त रोड, पहाड़गंज चौक और डीबीजी रोड के जरिए वापस भेजा जाएगा.
- कनॉट प्लेस की ओर से आ रहे कमला मार्केट की तरफ आने आने वाले वाहनों को डीडीयू मार्ग और भवभूति मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- राजघाट और दिल्ली गेट की तरफ से जेएलएन मार्ग की ओर आने वाले वाहनों को बीएसजेड मार्ग व नेताजी सुभाष मार्ग की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
- टॉलस्टाय मार्ग से मिरदर्ड और गुरु नानक चौक की ओर आने वाले वाहनों को बाराखंभा रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
- लाल किला, मोरी गेट के लिए दक्षिण की ओर से आने वाली बसों को तिलक मार्ग-सी हेक्सागोन से डायवर्ट किया जाएगा. ये बसें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पुराना किला रोड-मथुरा रोड और भैरों रोड पर चलेंगी.
- चमन लाल मार्ग पर VIP स्टीकर वाले वाहनों के अलावा किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी.
- रणजीत सिंह मार्ग से गुरू नानक चौक की तरफ किसी भी बस को जाने की अनुमति नहीं होगी.
- राजघाट से जेएलएन मार्ग पर किसी भी कमर्शियल वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी.
कमर्शियल वाहनों के लिए सुबह 9 बजे से डायवर्जन
- दिल्ली गेट और राजघाट से जेएलएन मार्ग
- गुरु नानक चौक से अजमेरी गेट
- कमला मार्केट से हमदर्द की ओर
- डीडीयू से कमला मार्केट की ओर
- अजमेरी गेट से हमदर्द चौक
- मीर दर्द रोड से तुर्कमान गेट तक
क्या है पंचपरमेश्वर सम्मेलन?
भारतीय जनता पार्टी के पंच परमेश्वर सम्मेलन की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि ऐसा पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर कोई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंचपरमेश्वर सम्मेलन का शंखनाद कर विजय संकल्प की प्रेरणा देंगे. बता दें कि इस सम्मेलन में 13,000 से अधिक मतदान केंद्रों के सभी कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे. जेपी नड्डा केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करके एमसीडी चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करेंगे.