डीयू में दाखिले के पहले दिन रिकॉर्ड फॉर्म खरीदे गए. पहले दिन डीयू के तमाम कॉलेजों में करीब 43 हजार छात्रों ने ऑफलाइन फॉर्म खरीदा, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
पिछले साल पहले दिन करीब 30 हजार फॉर्म की बिक्री हुई थी. वहीं इस बार ऑनलाइन फॉर्म भी जबरदस्त हिट साबित हुआ है. डीयू की वेबसाइट पर फॉर्म भरने के लिए पहले दिन करीब 35 हजार छात्रों ने हिट किया, जबकि 8 हजार छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा दिया.
यह संख्या पिछले साल की तुलना में 3 गुना ज्यादा है. डीयू प्रशासन इस रिकॉर्ड बिक्री को 4 साल की डिग्री प्रोग्राम की सफलता के तौर पर देख रहा है. गौरतलब है कि डीयू के 61 से ज्यादा कॉलेजों में दाखिले की ये दौड़ 54 हजार सीटों के लिए है.