डीयू के एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत 5 जून से हो रही है. सुबह 9 बजे से ऑनलाइन फॉर्म मिलने शुरू हो गए हैं. फॉर्म मिलने और जमा करने की आखिरी तारीख 19 जून है.
प्रक्रिया
डीयू के 61 कॉलेजों में 54 हजार सीटों के लिए दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है. 5 जून से लेकर 19 जून तक छात्र फॉर्म ले कर जमा कर सकते हैं. सेन्ट्रलाइज एपलिकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 19 जून है. SC/ST छात्रों के लिए भी आखिरी तारीख 19 जून ही तय की गई है.
फॉर्म मिलने का समय सुबह 9 बजे से लेकर 1 बजे तक है. 18 ऑफलाइन सेंटर बनाए गए हैं, ताकि छात्रों को फॉर्म लेने में कोई दिक्कत ना हो. नॉर्थ-सेंट्रल, साउथ दिल्ली, ईस्ट दिल्ली और वेस्ट दिल्ली में ये सेंटर बनाए गए हैं. वहीं ऑनलाइन फॉर्म http://www.du.ac.in/ से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
SC/ST छात्रों के लिए 22.5 फीसदी सीटें
इस बार SC/ST छात्रों के लिए 22.5 फीसदी सीटें हैं, जिसके लिए उन्हें अलग से फॉर्म भरना होगा और कॉलेज इनके लिए अलग से कट ऑफ जारी करेंगे. ओबीसी के लिए 27 फीसदी और स्पोर्ट्स कोटे के लिए 5 फीसदी सीटें रिजर्व हैं और स्पोर्ट्स कोटे के लिए सीधे कॉलेज से संपर्क करना होगा. छात्रों को अप्लाई करने के लिए कॉलेज से जानकारी लेनी होगी. इसके अलावा डिसेबल छात्रों के लिए 3 फीसदी सीटें आरक्षित हैं.
डीयू के सभी कॉलेजों के लिए एक सेंट्रलाइज्ड फॉर्म ही काफी है. बस सेंट स्टीफन्स और जीजस एंड मेरी के लिए अलग फॉर्म भरने होंगे.
कट ऑफ की तारीख
पहला कट ऑफ 27 जून को आएगा. एडमिशन 27 से 29 जून के बीच होंगे. इसके बाद कटऑफ 1, 4, 8, और 11 जुलाई को निकलेंगे. 15 जुलाई तक एडमिशन प्रोसेस पूरा कर लिया जाएगा ताकि 30 जुलाई से नया सेशन शुरू हो सके.
BJP की हेल्पलाइन
यूनिवर्सिटी के युवाओं को लुभाने के लिए बीजेपी ने नया दांव खेला हैं. स्कूल से निकल विश्वविद्यालय में कदम रख रहें नए स्टूडेंट्स के लिए बीजेपी ने एक हेल्पलाइन खोली है. इसके जरिये स्टूडेंट्स दाखिले से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए फोन नंबर पर 01130802888 पर संपर्क कर सकते हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों में भले ही बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्रार्थी परिषद पीछे रह गई हो, लेकिन इस बार पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.
क्या है चार साल का डिग्री प्रोग्राम
12 वीं की परीक्षा के बाद दिल्ली और देशभर के स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर देखते है, लेकिन इस बार चार साल के कोर्स को लेकर कंफ्यूज़न है. पहले डीयू के छात्रों को 6 सेमेस्टर पढ़ने होते थे पर अब छात्रों को 8 सेमेस्टर पढ़ने होंगे.सभी छात्रो को 8 सेमेस्टर में कंप्लसरी 11 फाउंडेशन सबजेक्ट्स पढ़ने होगें. डिसीप्लीन-1 में 20 सबजेक्ट होंगे, जो कि सबजेक्ट स्पेसिफ्क होगे. डिसीप्लीन 2 में 06 सबजेक्ट्स पढ़ने होंगे. इसके साथ ही वेल्यू बेस्ड ऐजुकशन और एनएसएस/ एनसीसी को भी महत्व दिया जायेगा.
इस प्रोग्राम में तीन एग्जिट प्वांइट
इस 4 साल के डिग्री कोर्स में तीन एग्जिट प्वाइंट है. दो साल पढ़ने के बाद अगर कोई छात्र कोर्स छोड़ना चाहता है तो उसे डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलेगा. तीन साल में छोड़ने पर बैचलर डिग्री और 4 साल का कोर्स पूरा करने पर आनर्स डिग्री या बीटेक की डिग्री मिलेगी. छात्रों को डिसीप्लीन सब्जेक्ट चुनने की आजादी होगी. बशर्ते वो कट-आफ लिस्ट में आए. एकेडमिक काउंसिल के सदस्य संजय कुमार ने कहा, 'साइंस सब्जेट बीटेक की डिग्री मिलेगी, जिससे स्टूडेंट्स को नौकरी मिलने का मौका मिलेगा.'