गाजियाबाद में दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र को प्यार करने की बहुत कठोर सजा मिली. उसकी गर्लफ्रेंड के परिवारवालों ने युवक को अगवाकर उसे प्रताड़ित किया. युवक अब इंसाफ की मांग कर रहा है.
गाजियाबाद में एक युवक को प्यार की ऐसी सजा मिली कि अब वो प्यार नाम से ही सहम जाता है. डीयू का यह छात्र साथ पढ़ने वाली एक लड़की को दिल दे बैठा था, लेकिन लड़की के परिवारवालों को यह रिश्ता नागवार गुजरा. परिवार के मना करने के बावजूद दोनों छिप-छिपकर मिलते रहे.
लड़की के परिवार को जब इसका पता चला तो उन्होंने युवक को सबक सिखाने की ठान ली. आरोप है कि लड़की के परिवार ने युवक को उसके घर से ही अगवा कर लिया और उसके साथ मार-पिटाई की. लड़के को हर तरह का दर्द देने से भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने फेसबुक पर युवक की नकली आईडी बनाकर उसकी अश्लील फोटो खींचकर उसमें डाल दी.
लड़की के घरवालों के चंगुल से छूटने के बाद युवक ने पुलिस से गुहार लगाई. उसने पुलिस से यह भी कहा कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह खुदकुशी कर लेगा. मामले में मीडिया के दखल के बाद पुलिस युवक को इंसाफ दिलाने की बात कर रही है.