scorecardresearch
 

DU प्रोफेसर की टिप्पणी पर शशि थरूर का पलटवार, कहा- एंटी केरला बायस को खत्म करो 

किरोड़ीमल कॉलेज के प्रोफेसर राकेश पांडे ने फेसबुक पर “मार्क्स जिहाद” का आरोप लगाते हुए पोस्ट किया कि केरल शिक्षा बोर्ड ने कई छात्रों को 100 प्रतिशत अंक दिए हैं, जिससे डीयू के कई पाठ्यक्रमों में राज्य के छात्रों का प्रवेश अधिक हो गया है.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद शशि थरूर. (फाइल फोटो)
कांग्रेस सांसद शशि थरूर. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • DU प्रोफेसर की टिप्पणी पर शशि थरूर का पलटवार
  • एनएसयूआई किरोड़ीमल कॉलेज के सामने करेगा प्रदर्शन

किरोड़ीमल कॉलेज के प्रोफेसर राकेश पांडे ने फेसबुक पर “मार्क्स जिहाद” का आरोप लगाते हुए पोस्ट किया कि केरल शिक्षा बोर्ड ने कई छात्रों को 100 प्रतिशत अंक दिए हैं, जिससे डीयू के कई पाठ्यक्रमों में राज्य के छात्रों का प्रवेश अधिक हो गया है.

Advertisement

उनके इस ट्वीट पर आपत्ति दर्ज कराते हुए  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट कर कहा कि “अगर जिहाद का मतलब संघर्ष करना है तो डीयू में आने के लिए केरला को छात्र-छात्राओं ने 100 प्रतिशत स्कोर करने के लिए संघर्ष किया है. इसलिए पहले उनका इंटरव्यू करो लेकिन कमतर मत समझो. थरूर ने कहा कि एंटी केरला बायस को खत्म करो. डीयू के प्रोफेसर की ‘मार्क्स जिहाद’ वाली टिप्पणी से नाराज़ एनएसयूआई किरोड़ीमल कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन करेगा.” 
 
एबीवीपी ने राज्य के नाम से की तौबा

एबीवीपी के दिल्ली प्रान्त मंत्री सिद्धार्थ यादव का कहना है कि विशेष राज्य ही नहीं और कई राज्यों के स्टेट बोर्ड के बढ़े नंबरों की वजह से उन छात्रों को डीयू में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. ऊंचे कट ऑफ के कारण केवल कुछ बोर्ड के छात्र ही देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में दाखिला लेने में सक्षम हो पा रहे है, जोकि गलत है.

Advertisement

 एबीवीपी का मानना है कि यह विषय किसी एक बोर्ड का नहीं है बल्कि देश के सभी राज्यों के छात्रों को सामान मौका देने का है. यही वजह है कि 4 अक्टूबर से शुरू हुए नामांकन के दिन से ही कड़ा विरोध है. डीयू प्रशासन की ओर से एक उच्च स्तरीय समिति का गठन होगा जिसमें डीयू छात्र संघ भी शामिल रहेगा.

Live TV


  
 
 
 
 

Advertisement
Advertisement