दक्षिण-पूर्व दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में दिल्ली विश्वविद्यालय की 24 वर्षीय छात्रा ने एक युवक पर शादी का वायदा कर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.
25 वर्षीय आरोपी कापसहेड़ा इलाके में किराए के मकान में रहता है. पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. वह फिलहाल बेरोजगार है, जबकि लड़की डीयू के एक महिला कॉलेज की छात्रा है. लड़की के बयान के मुताबिक, लड़की 2013 में आरोपी के संपर्क में आई.
पुलिस ने लड़की के बयान के हवाले से बताया कि दोनों केरल के रहने वाले हैं और वे जल्दी ही दोस्त बन गए थे. फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और वे लगातार मिलने लगे.
अक्तूबर 2013 में आरोपी लड़की को अपने घर ले गया जहां उसने कथित तौर पर लड़की से शारीरिक संबंध बनाएं और फरवरी 2014 में अपने मित्र के घर में भी उसने ऐसा ही किया. लड़की ने दावा किया कि युवक ने उससे शादी करने का वायदा किया था और शादी के बहाने उससे पैसे और जेवर भी ले गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.