दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा का एमएमएस बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वो बाथरूम में थी तो उसे शक हुआ कि कोई उसका एमएमएस बना रहा है. लड़की ने पुलिस से इसकी शिकायत की है.
पुलिस ने धारा 354 सी के तहत मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है और एक लड़के को हिरासत में लिया है. घटना डीयू के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट की है और छात्रा अंतिम वर्ष में पढ़ती है.
दोपहर करीब 12:30 बजे हुई इस घटना के बाद पूरे यूनिवर्सिटी परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जिसमें करीब 400 छात्रों ने हिस्सा लिया. पुलिस के मुताबिक, एमएससी रसायनशास्त्र के अंतिम वर्ष की छात्रा को संदेह है कि वीडियो क्लिप किसी पुरूष छात्र द्वारा उस वक्त बनाई गई, जब वह रसायनशास्त्र विभाग में वॉशरूम इस्तेमाल कर रही थी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'शिकायत के मुताबिक, जब वह वॉशरूम के अंदर थी तो उसने एक हाथ देखा, जिसमें एक सेल फोन कैमरा था और भीतर की चीजें रिकॉर्ड करने की कोशिश की जा रही थी.' इस बीच, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने आईपीसी की धारा 354 के तहत मौरिस नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है.