दिल्ली यूनिवर्सिटी में गणित की एक प्रोफेसर ने कई अधिकारियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. लेकिन यूनिवर्सिटी की ओर से गठित एक जांच कमेटी में यूनिवर्सिटी ने इन आरोपों को सही नहीं पाया है. डीयू अब इस बाबत प्रोफेसर को 'कारण बताओ' नोटिस जारी करने वाला है. डीयू उनसे पूछेगा कि उनकी सेवाएं क्यों नहीं समाप्त कर दी जाएं.
यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद की सदस्य आभा देव हबीब ने बताया, डीयू के गणित विभाग में काम कर रहीं डॉ. सपना जैन ने यूनिवर्सिटी के कई अधिकारियों पर उनका यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जांच समिति ने आरोपों को सही नहीं पाया है. इस सिलसिले में 2013 में एक जांच समिति का गठन किया गया था. हबीब ने बताया कि एक रिटायर्ड न्यायाधीश ने मामले की जांच की.
उन्होंने प्रोफेसर के आरोपों की छानबीन की और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि वह लंबे समय से क्लास नहीं ले रही थी और अपने आधिकारिक कर्तव्य का निवर्हन नहीं कर रही थी. वहीं, उन्होंने कई सरकारी अधिकारियों को लिखे पत्र में बार बार निराधार और अपमानजनक आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि कार्यकारी परिषद की एक बैठक में यह फैसला किया गया कि प्रोफेसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए.
(इनपुट: भाषा)