पूरी दिल्ली में जब दिल्ली सरकार के अस्पताल के सभी रेसिडेंट डॉक्टर सोमवार सुबह से हड़ताल पर चले गए तो इससे जहां एक ओर अस्पतालों की सभी सेवाएं चरमरा गईं तो वहीं, ईस्ट एमसीडी के तहत आने वाले स्वामी दयानंद अस्पताल ने एक रिकॉर्ड बना दिया.
दरअसल, दिल्ली सरकार के जीटीबी अस्पताल में हड़ताल की वजह से वो महिलाएं, जिनकी डेलिवरी की डेट सोमवार यानी 22 जून दी गई थीं, उनमें से कई को अस्पताल में प्रवेश नहीं मिला. ऐसे में ऐसी लगभग 50 महिलाओं की डेलिवरी ईस्ट एमसीडी के स्वामी दयानंद अस्पताल में हुई.
निगम के मुताबिक, उनके अस्पताल में एक ही दिन में 50 महिलाओं की डेलिवरी का ये एक रिकॉर्ड है. नेता सदन ने इसके लिए निगम के डॉक्टरों को बधाई दी है.