एक लड़की की बहादुरी और हिम्मत ने कई लड़कियों को सैक्स रैकेट के जाल से बाहर निकाल दिया. मामला दिल्ली के वसंतकुंज थाने का है. यहां पर अमित नाम के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह अलग-अलग राज्य की लड़कियों को जॉब के फर्जी ऑफर लेटर भेजता था. इसके बाद वह लड़कियों को नौकरी दिलाने के बहाने दिल्ली बुला लेता था.
दिल्ली के वसंतकुंज में उसने किराये का अपार्टमेंट ले रखा था. यहां बाहर से आई हुई लड़कियों को रखा जाता था. लड़कियों को इस अपार्टमेंट में तब तक बंधक बनाकर रखा जाता था, जब तक वे सेक्स रैकेट का हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं हो जाती थीं.
यह भी पढ़ें- 'मेरा शरीर जेल में पर आत्मा जनता के बीच', अरविंद केजरीवाल ने जेल से फिर भेजा संदेश
एक लड़की ने दिखाई बहादुरी और खुल गया राज
इसी बीच एक एक लड़की को जॉब का फर्जी लेटर भेजकर अमित ने दिल्ली बुला लिया. उसे भी वसंतकुंज के अपार्टमेंट में रखा गया. मगर, जब लड़की को अंदेशा हुआ कि वह किसी फ्रॉड का शिकार हो गई है और आगे और मुसीबतों का शिकार होने वाली है. फिर किसी तरह से उस अपार्टमेंट से बचकर बाहर निकलती है और अपनी बहन को फोन करके सारी जानकारी देती है.
लड़की की बहन ने पुलिस को फोन पर दी जानकारी
लड़की की बहन पुलिस को फोन पर सारी जानकारी देती है. इसके बाद पुलिस लड़की की निशानदेही पर उस आपार्टमेंट में रेड करती है, जहां दूसरी लड़की मिलती है. उसके साथ भी इसी तरह से धोखाधड़ी की गई थी और उसे भी फर्जी ऑफर लेटर देकर दिल्ली बुलाने के बाद सैक्स रैकेट में धकेल दिया गया था.
अभी तक पुलिस ने 3 लड़कियों को किया बरामद
मामले की जांच के दौरान पुलिस एक अन्य तीसरी लड़की को भी बरामद कर लेती है. पूछताछ में पता चलता है कि उसके साथ भी इसी तरह से फ्रॉड करके सैक्स रैकेट में धकेल दिया गया था. कुल मिलाकर एक लड़की की हिम्मत की वजह से पुलिस 3 लड़कियों को बरामद कर लेती है.
आरोपी के 7 बैंक अकाउंट पुलिस ने किए सीज
DCP South West रोहित मीणा ने बताया कि पुलिस ने इस रैकेट के मास्टरमाइंड अमित को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उसके 7 बैंक अकाउंट को सीज कर लिया है. इनमें से एक बैंक अकाउंट में 22 लाख रुपये जमा थे. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या ये रैकेट बहुत बड़ा है और क्या इस रैकेट में इसी तरह से अन्य लड़कियों को भी फंसाया गया है.
ऑनलाइन देता था 50 हजार से 1.5 लाख के जॉब ऑफर
डीसीपी ने आगे बताया कि आरोपी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे लिंक्डइन और ओएलएक्स आदि पर जॉब का विज्ञापन देता था. इसमें कहा जाता था कि दिल्ली, एनसीआर में 50 हजार रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक की जॉब मिल रही है. वह कई नामी कंपनियों के ऑफर लेटर भेजकर लड़कियों को फंसाता था.
मोबाइल और लैपटॉप पुलिस ने किया जब्त
उसके मोबाइल से कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने उसका मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त कर लिया है. इसकी जांच कराई जा रही है. अभी तक 3 लड़कियों की जानकारी मिली है. पुलिस की टीम अन्य जानकारियों के लिए उससे पूछताछ कर रही है.
इनपुट- अमरदीप