ग्रेटर नोएडा की निलंबित एसडीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के समर्थन में मुस्लिम समुदाय आगे आया है. समुदाय का कहना है कि दुर्गा वक्फ बोर्ड की भूमि दबंगों के कब्जे से छुड़ाने की कोशिश में लगी थी जिसके चलते उनका निलंबन किया गया है.
समुदाय का कहना है कि दुर्गा का निलंबन वापस होना चाहिए और सांप्रदायिक तनाव फैलाने के नाम पर उन्हें हटाने की राजनीति बंद होनी चाहिए. मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने कहा कि निलंबन में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर राजनीति की जा रही है जो कि बेबुनियाद है.
दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन के बाद नोएडा पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. नोएडा पुलिस ने युद्ध स्तर पर कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. अवैध खनन से जुड़े 30 वाहनों को जब्त कर लिया गया है जबकि 15 लोगों को हिरासत में लिया है.
इस कार्रवाई से ये साफ पता चलता है कि वाकई नोएडा में अवैध खनन का कारोबार कितना फैल चुका है और इसी अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए दुर्गा पहली बार सुर्खियों में आई थी. लेकिन दुर्गा की कार्यवाही का नतीजा उनके निलंबन के रूप में सामने आया.