scorecardresearch
 

पूरे देश में दुर्गा पूजा की धूम, दिल्ली में दिखा बंगाल का खास रंग

पश्चिम बंगाल की तरह दिल्ली के कुछ इलाकों में बंगाली पूजा की झलक देखते ही बनती है. दिल्ली के सीआर पार्क और काली बाड़ी में सजे पूजा पंडाल बंगाल स्वरूप की वजह से न केवल दिल्ली बल्कि आस-पास के इलाकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

Advertisement
X
दिल्ली में सजे पूजा पंडाल
दिल्ली में सजे पूजा पंडाल

Advertisement

पूरे देश में शारदीय नवरात्रि और दुर्गा पूजा की धूम है. बंगाल में पूजा को लेकर भव्य पंडाल सजे हुए हैं और बिहार में भी अलग अलग परंपराओं से यह पर्व मनाया जा रहा है. साथ ही देश के अन्य राज्यों में भी नवरात्र का यह पर्व धूमदाम से मनाया जा रहा है. बंगाल में दुर्गा पूजा का रंग कुछ खास होता है, लेकिन दिल्ली के कुछ इलाकों में भी बंगाली पूजा की झलक देखते ही बन रही है.

दिल्ली के सीआर पार्क और काली बाड़ी में सजे पूजा पंडाल बंगाल स्वरूप की वजह से न केवल दिल्ली बल्कि आस-पास के इलाकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. देवी दुर्गा की मूर्ति से लेकर पंडाल की साज सज्जा में बंगाली कल्चर का प्रभाव साफ देखने को मिलता है. माँ के श्रृंगार में आंखों की बनावट में भी बंगाली टच है, पंडाल की हवा में कुमकुम और ढाब की खुशबू भी बंगाल की सैर कराती है.

Advertisement

अष्टमी के दिन दिल्ली के सभी पूजा पंडाल सुबह से ही खचाखच भरे दिखे और इन पूजा पंडालों को देखने के लिए फरीदाबाद, गुड़गांव से लोग आ रहे हैं. दुर्गा पूजा में पूजा के साथ साथ नए परिधान और लजीज व्यंजनों का अपना अलग अहसास होता है. काली बाड़ी में मंदिर में बने पूजा पंडाल के ठीक सामने हर तरह के स्ट्रीट फूड स्टाल लगे हुए है, जहां मीठे से लेकर वेज और नॉन वेज व्यंजनों की भरमार है. ऐसे ही सफदरजंग के पूजा पंडाल में भी हर तरह की खाने पीने की चीजें मिल जाएंगी.

पूजा के दौरान बाजारों में साड़ियों की सेल भी बढ़ जाती है. साथ ही दिल्ली एनसीआर के बाजारों में पूजा के समय चंदेरी से लेकर मटका सिल्क तक सभी तरह की साड़ियों की डिमांड बढ़ गई है. भारत त्योहारों का देश है, हालांकि नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व का महत्व बहुत ज्यादा है. कहा जाता है कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की विजय गाथा का पर्व है, तो वहीं नारी शक्ति का प्रतीक भी है.

Advertisement
Advertisement