scorecardresearch
 

दिल्ली में ई-बस का परिचालन शुरू, CM केजरीवाल ने गिनाई खूबियां, कहा- 3 दिन लें फ्री जॉय राइड

दिल्ली में 150 ई-बसों का परिचालन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर इन बसों को औपचारिक रूप से परिवहन सेवा में शामिल किया. सीएम ने इन बसों की खूबियां भी गिनाईं और कहा कि तीन दिन तक फ्री जॉय राइड लें.

Advertisement
X
दिल्ली में ई-बसों का परिचालन शुरू
दिल्ली में ई-बसों का परिचालन शुरू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में 11 हजार बसों की जरूरत- केजरीवाल
  • कहा- एक महीने बाद आएंगी और 150 ई-बसें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 150 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बसों को हरी झंडी दिखाने के साथ ही उनमें थोड़ी दूर सफर भी किया और इनमें मौजूद सुविधाओं की खुलकर तारीफ की, खूबियां गिनाईं. सीएम केजरीवाल ने अपनी योजना भी बताई और कहा कि हमारा लक्ष्य है कि एक साल में 2000 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर हों.

Advertisement

उन्होंने कहा कि एक महीने बाद 150 इलेक्ट्रिक बसें और आ रही हैं. आंदोलन के दौरान जब बसों में घूमते थे तो एसी बहुत धीमा होता था. इन बसों में एसी बहुत अच्छी है. केजरीवाल ने कहा कि हमने अगले 3 दिन के लिए इन बसों में सफर फ्री किया है. खूब घूमें, जॉय राइड लेकर देखें. दिल्ली में इन बसों के साथ अच्छी शुरुआत हुई है. इलेक्ट्रिक बसों से प्रदूषण कम होगा.

दिल्ली के सीएम ने कहा कि 300 बसों के लिए 1862 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार खर्च कर रही है. इसके अलावा 150 करोड़ रुपये केंद्र की सरकार भी दे रही है. उन्होंने कहा कि इन बसों के लिए आज तीन इलेक्ट्रिक चार्जिंग डिपो भी शुरू किए गए. इन पर 150 करोड़ रुपये का खर्च आया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 11 हजार बसों की जरूरत है. आज दिल्ली में 7200 बसें हो गई हैं.

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के इतिहास में 7200 बसें सबसे बड़ी संख्या है. इतनी बसें कभी नहीं रहीं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अभी 600-700 CNG बसें भी खरीदेंगे. सीएनजी बसें इसलिए खरीदी जाएंगी, क्योंकि इलेक्ट्रिक बसों का प्रोडक्शन अभी बहुत कम है.

उन्होंने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी की ओर से किए जा रहे हमलों को लेकर कहा कि दिल्ली में अच्छा काम होना चाहिए, सारा क्रेडिट उनका. अरविंद केजरीवाल ने नए एलजी की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनका स्वागत है. हमने जिस तरह अनिल बैजल के साथ मिलकर काम किया, उसी तरह नए एलजी के साथ मिलकर अच्छा काम करेंगे. कुतुबमीनार को लेकर एक सवाल केजरीवाल ने कहा कि कोई राजनीति नहीं करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement