scorecardresearch
 

Delhi Police की कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चालक की मौत, FIR दर्ज

पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में शनिवार को दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी की कार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा चालक की मौत हो गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में शनिवार को दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी की कार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा चालक की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मायापुरी थाने के बाहर प्रदर्शन किया और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम की.

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, सागरपुर का रहने वाला अमित झा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) और 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक, अधिकारी की चिकित्सा जांच की गई और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement