scorecardresearch
 

Exclusive: पाकिस्तान से पढ़ने आई मधु से मिलीं सुषमा, कहा- तुम्हारे एडमिशन की जिम्मेदारी हमारी

'आज तक' ने शुक्रवार को यह खबर दी थी कि पाकिस्तान से आई मधु ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिख अपनी परेशानी बयां की है. इसके बाद सुषमा ने शनिवार को मधु से मुलाकात कर कहा 'बेटी अब तुम्हारे एडमिशन की जिम्मेदारी हमारी है'.

Advertisement
X
सुषमा ने दिया मदद का भरोसा
सुषमा ने दिया मदद का भरोसा

Advertisement

पढ़ाई के लिए पाकिस्तान से दिल्ली आई हिंदू लड़की मधु से शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुलाकात की. सुषमा ने मधु के स्कूल में एडमिशन के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को फोन किया. केजरीवाल ने सुषमा स्वराज को भरोसा दिया कि जल्द ही मधु का स्कूल में एडमिशन हो जाएगा.

'आज तक' ने शुक्रवार को यह खबर दी थी कि पाकिस्तान से आई मधु ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिख अपनी परेशानी बयां की है. इसके बाद सुषमा ने शनिवार को मधु से मुलाकात कर कहा 'बेटी अब तुम्हारे एडमिशन की जिम्मेदारी हमारी है'.

सुषमा ने पूछा- क्या है परेशानी?
सुषमा स्वराज ने मधु से एडमिशन न मिल पाने की वजह पूछी. इसके जवाब में मधु ने बताया कि 'मैम मैं पाकिस्तान से लगभग ढाई साल पहले यहां आई हूं. चूंकि मुझे पढ़ने का बहुत मन है और आगे कुछ करना चाहती हूं, इसलिए दिल्ली के भाटी माइंस स्थित संजय कॉलोनी के सरकारी स्कूल में 9वीं क्लास में एडमिशन चाहती थी. इसके लिए 2 साल में कई बार स्कूल के चक्कर काटे. प्रिंसिपल से मिली. स्कूल की तरफ से पहले कहा गया कि आधार कार्ड लाओ, एफीडेविट लाओ. वह हमने जैसे-तैसे बनवाया. लेकिन बाद में स्कूल ने यह कहकर एडमिशन देने से मना कर दिया कि डेट खत्म हो चुकी है.

Advertisement

सुषमा ने केजरीवाल से कहा- मधु का एडमिशन करवा दीजिए
सुषमा ने फिर मधु से भारत आने की वजह पूछी परिवार की जानकारी ली. मधु ने कहा 'मेरे पापा की कुछ साल पहले मृत्यु हो चुकी है. मां पाकिस्तान में है. मैं अपने भाई और कुछ रिश्तेदार के साथ यहां भाटी माइन्स के संजय कॉलोनी में रहती हूं. पाकिस्तान में पढ़ाई अच्छी नहीं थी, इसलिए यहां आ गई. इसके बाद सुषमा स्वराज ने CM केजरीवाल को फोन मिलाया और उनसे कहा 'केजरीवाल जी आपने पाकिस्तान से यहां आई लड़की मधु के बारे में सुना होगा, मीडिया के द्वारा मुझे भी पता चला. वह लड़की अभी मेरे साथ है. उसे भाटी माइन्स के सरकारी स्कूल में एडमिशन चाहिए. वह पढ़ना चाहती है. उसका एडमिशन करवा दीजिए. केजरीवाल जी ने भी जवाब में मधु के जल्द एडमिशन का भरोसा दिया और कहा कल से परसों तक में मधु को बुलाकर एडमिशन करवाता हूं.

'आज तक' का शुक्रिया किया
सुषमा स्वराज ने अपने सचिव को निर्देश दिया और कहा कि आप दिल्ली के CM से कोआर्डिनेट कर के मधु का जल्द एडमिशन करवाइए. आखिर में सुषमा स्वराज ने मधु को गले लगाते हुए कहा बेटा तुम आराम से घर से जाओ. परेशान मत हो, अब तुम्हारी स्कूल में एडमिशन की जिम्मेदारी मेरी है. सुषमा स्वराज से बातचीत कर के मधु ने 'आजतक/ इंडिया टुडे' से खास बातचीत में कहा कि 'हम मैडम सुषमा स्वराज और दिल्ली के CM का बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं और 'आज तक' चैनल को भी धन्यवाद करते है जिनकी वजह से आज मेरी मुलाकात सुषमा मैडम से हो पाई और अब मुझे उम्मीद है की मेरा स्कूल में एडमिशन जल्द हो जाएगा और जल्द ही स्कूल जाउंगी.

Advertisement
Advertisement