scorecardresearch
 

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली समेत NCR इलाकों में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 दर्ज

Earthquake in Delhi-NCR दिल्ली समेत एनसीआर और आसपास इलाकों में शनिवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Advertisement
X
 रिक्टर स्केल पर मापी जाती है भूकंप की तीव्रता (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रिक्टर स्केल पर मापी जाती है भूकंप की तीव्रता (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

दिल्ली समेत एनसीआर और आसपास इलाकों में शनिवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 दर्ज की गई है.  अभी कहीं से भी किसी के हताहत होने की खबरें नहीं आईं हैं. वहीं, जम्मू संभाग के पुंछ जिले में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. भारतीय समयानुसार ये भूकंप शनिवार शाम 5 बजकर 34 मिनट और 44 सेंकेंड अाया. शुरुआती जानकारी में भूकंप का केंद्र हिंदुकुश पर्वत क्षेत्र बताया जा रहा है. ये हिंदु कुश पर्वत माला मध्य अफगानिस्तान से उत्तरी पाकिस्तान तक फैली हुई है.

गौरतलब है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश  के करीब 38 शहर हाई रिस्क सिस्मिक जोन में आते हैं. जबकि, 60 % भूभाग भूकंप को लेकर असुरक्षित हैं. ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के मुताबिक भारत में ज्यादातर निर्माण भूकंप को ध्यान में रखकर नहीं किए गए हैं. हालांकि इसके कुछ अपवादों में  शामिल दिल्ली मेट्रो भूकंप के झटके सह सकता है.

बता दें कि जितना ज्यादा रिक्टर स्केल पर भूकंप आता है, उतना ही अधिक कंपन महसूस होता है. जैसे 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है. वहीं, 7.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतें गिर जाती हैं. 

Advertisement

भूकंप के दौरान जमीन के कंपन के अधिकतम आयाम और किसी आर्बिट्रेरी छोटे आयाम के अनुपात के साधारण गणित को 'रिक्टर पैमाना' कहते हैं. 'रिक्टर पैमाने' का पूरा नाम रिक्टर परिमाण परीक्षण पैमाना है.

बता दें कि जोन 5 को भूकंप के लिहाज से सबसे अधिक खतरनाक माना जाता है. साथ ही दिल्ली, पटना, श्रीनगर, कोहिमा, पांडुचेरी, गुवाहाटी, गैंगटॉक, शिमला, देहरादून, इंफाल और चंडीगढ़, अंबाला, अमृतसर, लुधियाना, रुड़की सिस्मिक जोन 4 और 5 में आते हैं. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, उत्तर बिहार और अंडमान-निकोबार के कुछ इलाके जोन-5 में शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement