राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के मंडावली इलाके में बेखौफ बदमाशों ने रूह को कंपा देने वाली वारदात को अंजाम दिया है. डीसीपी ऑफिस के नजदीक कुछ बदमाशों ने नरेंद्र (32) नाम के एक युवक पर लूट के इरादे से चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया और बारह से ज्यादा बार चाकू से इस कदर वार किया कि युवक ने दम तोड़ दिया. इलाके की पुलिस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांज में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में जब इस वारदात को अंजाम दिया गया, तो रात काफी गुजर चुकी थी. DCP कार्यालय से महज 250 मीटर की दूर पर इस घटना को अंजाम दिया गया.
लूट का विरोध करने पर हत्या
परिवार के मुताबिक मृतक नरेंद्र, रैपिडो और जोमैटो में काम करता था. वह रात को बाहर निकला हुआ था, तभी वह डीसीपी कार्यालय के नजदीक शौच के लिए रुका. इसके बाद 5 से 6 बदमाशों ने उसके साथ लूट-पाट करनी चाही. जब नरेंद्र ने खुद के साथ लूट-पाट होने का विरोध किया, तो बदमाशों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक नरेंद्र अपने दोस्त के साथ पार्क में पार्टी कर रहा था, इस दौरान कुछ युवक नरेंद्र और उसके दोस्त के पास बीड़ी मांगने पहुंचे. इसी दौरान बदमाशों ने नरेंद्र का गला पकड़ लिया और लूटपाट करने की कोशिश करने लगे. इस बीच मौका पाकर नरेंद्र का दोस्त मौके से भाग निकला और कुछ देर बाद वापस आया तो नरेंद्र खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला. इसके बाद वह नरेंद्र को पास में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है.