scorecardresearch
 

Delhi Crime: युवक पर चाकू से एक दर्जन वार, DCP ऑफिस से 250 मीटर दूर लूट के इरादे से हत्या

दिल्ली के मंडावली इलाके में कुछ बदमाशों ने एक युवक पर लूट के इरादे से चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया और एक बारह से ज्यादा बार चाकू से इस कदर वार किया कि युवक ने दम तोड़ दिया. इलाके की पुलिस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांज में जुट गई है.

Advertisement
X
युवक पर चाकू से एक दर्जन वार (सांकेतिक तस्वीर)
युवक पर चाकू से एक दर्जन वार (सांकेतिक तस्वीर)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के मंडावली इलाके में बेखौफ बदमाशों ने रूह को कंपा देने वाली वारदात को अंजाम दिया है. डीसीपी ऑफिस के नजदीक कुछ बदमाशों ने नरेंद्र (32) नाम के एक युवक पर लूट के इरादे से चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया और बारह से ज्यादा बार चाकू से इस कदर वार किया कि युवक ने दम तोड़ दिया. इलाके की पुलिस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांज में जुट गई है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में जब इस वारदात को अंजाम दिया गया, तो रात काफी गुजर चुकी थी. DCP कार्यालय से महज 250 मीटर की दूर पर इस घटना को अंजाम दिया गया. 

लूट का विरोध करने पर हत्या
परिवार के मुताबिक मृतक नरेंद्र, रैपिडो और जोमैटो में काम करता था. वह रात को बाहर निकला हुआ था, तभी वह डीसीपी कार्यालय के नजदीक शौच के लिए रुका. इसके बाद 5 से 6 बदमाशों ने उसके साथ लूट-पाट करनी चाही. जब नरेंद्र ने खुद के साथ लूट-पाट होने का विरोध किया, तो बदमाशों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. 

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के मुताबिक नरेंद्र अपने दोस्त के साथ पार्क में पार्टी कर रहा था, इस दौरान कुछ युवक नरेंद्र और उसके दोस्त के पास बीड़ी मांगने पहुंचे. इसी दौरान बदमाशों ने नरेंद्र का गला पकड़ लिया और लूटपाट करने की कोशिश करने लगे. इस बीच मौका पाकर नरेंद्र का दोस्त मौके से भाग निकला और कुछ देर बाद वापस आया तो नरेंद्र खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला. इसके बाद वह नरेंद्र को पास में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है.
 

(अमरजीत के इनपुट के साथ)
Live TV

Advertisement
Advertisement