पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके के डेरी फार्म में बनी झुग्गी बस्ती में आग लगी है. आग पर काबू पर पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां पहुंची हैं. आग पर अभी भी काबू नहीं पाया जा सका है. बताया जा रहा है कि करीब 100 से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ी जलकर खाक हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.
झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों का कहना है कि आग ने देखते-देखते इतना विकराल रूप ले लिया कि घर में पड़े समान को निकालने तक समय नहीं मिला.
देखें: आजतक LIVE TV
आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अग्निशमन दल के कर्मचारी आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे हुए. बताया जा रहा है कि अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
राहत की बात है कि इस घटना में अभी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. हालांकि कहा जा रहा कि आग में झुग्गी बस्ती में 100 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए.