पूर्वी दिल्ली नगर निगम में सैलरी संकट खत्म होने का नाम नही ले रहा है. सफाई कर्मियों के बाद अब ईस्ट एमसीडी के टीचर्स भी सैलरी के लिए धरना दे रहे है. सोमवार को ऐसे ही लगभग 500 से ज्यादा टीचर्स ने नगर निगम शिक्षक संघ के बैनर तले ईस्ट एमसीडी मुख्यालय पटपड़गंज के बाहर धरना दिया.
धरना दे रहे शिक्षकों की माने तो उन्हें पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिला है. टीचर्स का आरोप है कि उनकी सैलरी का पैसा भी सफाई कर्मचारियों को दे दिया जाता है क्योंकिं वो हर बार सैलरी के मुद्दे को सड़क तक ले जाते हैं और प्रदर्शन करते हैं, लेकिन टीचर्स इसलिए धरना नहीं देते ताकि निगम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई पर असर ना पड़े. लेकिन जब बीते 2 माह से वेतन नहीं मिला तो शिक्षकों के सामने सिवाय धरने के और कोई चारा नही बचा.
धरना दे रहे शिक्षकों का आरोप था कि शिक्षक निधि में जो पैसे आये थे उससे भी नियमविरुद्ध निगम अधिकारियों ने दूसरे कर्मचारियों की तनख्वाह दे दी. लगातार दो महीने से सैलरी ना मिलने से कई शिक्षकों का घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है.
शिक्षकों का ये धरना सिर्फ एक दिन का था, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो भी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे.