scorecardresearch
 

ईस्ट एमसीडी ने कर्मचारियों पर लगाया एस्मा

दिल्ली के भीतर गंदगी पर हाईकोर्ट की ओर से लगने वाली फटकार के बाद ईस्ट एमसीडी ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है. सोमवार को ईस्ट एमसीडी ने सैनिटेशन सुपरवाइजरी स्टाफ पर हड़ताल खत्म ना करने के कारण एस्मा लगाने का निर्णय लिया है.

Advertisement
X
पूर्वी नगर निगम
पूर्वी नगर निगम

Advertisement

दिल्ली के भीतर गंदगी पर हाईकोर्ट की ओर से लगने वाली फटकार के बाद ईस्ट एमसीडी ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है. सोमवार को ईस्ट एमसीडी ने सैनिटेशन सुपरवाइजरी स्टाफ पर हड़ताल खत्म ना करने के कारण एस्मा लगाने का निर्णय लिया है.

सोमवार को निगम न बकायदा इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी और दिल्ली सरकार को इसकी अनुशंसा भी भेज दी. ईस्ट एमसीडी प्रवक्ता योगेंद्र सिंह मान के मुताबिक सैनिटेशन सुपरवाइजरी स्टाफ के कई चरणों मे बातचीत के बाद भी कोई हल नही निकला इसलिए उनपर आवश्यक सेवाओं की बहाली के लिए एस्मा लगाने का निर्णय लिया गया है. निगम के मुताबिक सैनिटेशन सुपरवाइजरी स्टाफ श्रम कानून के दायरे से बाहर हैं इसलिए उनकी ये हड़ताल अवैध है.
इसके बावजूद वे न सिर्फ खुद हड़ताल पर हैं बल्कि और भी सफाईकर्मियों को भी काम करने से रोक रहे हैं. निगम अधिकारियों के मुताबिक हड़ताल का खामियाजा पूर्वी दिल्ली की जनता को बार बार भुगतना पड़ रहा है. आने वाले मॉनसून को देखते हुए सैनिटेशन सुपरवाइजरी स्टाफ का काम करना बेहद अहम है. ताकि जलभराव और गंदगी के कारण होने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, हैजा और आंत्रशोथ को रोका जा सके.

Advertisement

ईस्ट एमसीडी के अधिकारी के मुताबिक निगम के पास डीएमसी एक्ट के तहत ये प्रावधान है कि ऐसे कर्मचारी जो दिल्ली की जनता का हित न देखते हुए हड़ताल कर रहे हैं उनको बर्खास्त भी किया जा सकता है या फिर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जा सकती है.

Advertisement
Advertisement