scorecardresearch
 

फंड की मांग को लेकर सड़क पर उतरीं ईस्ट MCD की मेयर, नहीं मिले केजरीवाल

रन फॉर फंड में बीजेपी के सभी पार्षदों ने भाग लिया. इस पैदल मार्च में सफाई कर्मचारियों ने भी शिरकत की. आपको बता दें कि हाल ही में सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म की थी. मेयर के मुताबिक ईस्ट एमसीडी को चौथे वित्त आयोग की सिफारिशों के मुताबिक लगभग 9 हज़ार 278 करोड़ रुपये का फंड मिलना है. लेकिन दिल्ली सरकार राजनीतिक वजहों से इस फंड को रोक रही है. जिससे ईस्ट एमसीडी की वित्तीय स्थिति लगातार खराब होती जा रही है.

Advertisement
X
रन फॉर फंड में बीजेपी के पार्षदों ने भाग लिया
रन फॉर फंड में बीजेपी के पार्षदों ने भाग लिया

Advertisement

पूर्वी दिल्ली नगर के बीजेपी पार्षद फंड की मांग को लेकर गुरुवार को सड़क पर उतरे और दिल्ली सचिवालय तक पैदल मार्च निकाला. मार्च की अगुवाई खुद पूर्वी दिल्ली की मेयर नीमा भगत ने की.

ईस्ट एमसीडी की माली हालत को देखते हुए निगम कई वर्षों से दिल्ली सरकार से बकाया फंड की मांग कर रहा है. उसी को लेकर गुरुवार को रन फॉर फंड नाम से पैदल मार्च निकाला गया. चौथे वित्त आयोग की सिफारिश के मुताबिक निगम को मिलने वाले फंड को ना दिए जाने के विरोध में पूर्वी दिल्ली के मधुवन चौक से शुरू होकर दिल्ली सचिवालय तक ये मार्च निकला.

रन फॉर फंड में बीजेपी के सभी पार्षदों ने भाग लिया. इस पैदल मार्च में सफाई कर्मचारियों ने भी शिरकत की. आपको बता दें कि हाल ही में सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म की थी. मेयर के मुताबिक ईस्ट एमसीडी को चौथे वित्त आयोग की सिफारिशों के मुताबिक लगभग 9 हज़ार 278 करोड़ रुपये का फंड मिलना है. लेकिन दिल्ली सरकार राजनीतिक वजहों से इस फंड को रोक रही है. जिससे ईस्ट एमसीडी की वित्तीय स्थिति लगातार खराब होती जा रही है.

Advertisement

मेयर के मुताबिक आर्थिक संकट के चलते निगम वक्त पर ना तो सैलरी दे पा रहा है और ना पेंशनर्स को पेंशन. यहां तक की ठेकेदारों को भी लंबे वक्त से उनके काम के लिए भुगतान नहीं किया गया है. जिसका असर विकास कार्यों पर पड़ रहा है. वहां लंबे वक्त से निगम कर्मचारियों को एरियर दे पाने में असमर्थ हैं.

मेयर ने चौथे वित्त आयोग की सिफारिश अनुसार पूर्वी दिल्ली नगर निगम को जल्द से जल्द लगभग 9278 करोड़ रुपये अनुदान राशि जारी करने की मांग की. जिससे निगम द्वारा सभी कर्मचारियों के वेतन, पेंशन औए एरियर का भुगतान किया जा सके.

केजरीवाल से नहीं हुई मुलाकात

पैदल मार्च के बाद मेयर नीमा भगत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने और उन्हें फंड के बाबद ज्ञापन देने उनके दफ्तर पहुंची लेकिन उनकी सीएम से मुलाकात नहीं हो पाई. मेयर नीमा भगत के मुताबिक अरविंद केजरीवाल दफ्तर में नहीं थे इसलिए उनसे मुलाकात नहीं पाई.

Advertisement
Advertisement