scorecardresearch
 

चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार को प्याज खरीदने की दी अनुमति

दिल्ली वालों को महंगे प्याज से राहत मिल सकती है. चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार को सस्ते दर पर प्याज बेचने की मंजूरी दे दी है. सीएम शीला दीक्षित आज मोबाइल वैन्स की संख्या और प्याज के दामों का एलान कर सकती हैं. बाजार में आवक बढ़ने से भी दाम गिरने के आसार हैं.

Advertisement
X

दिल्ली वालों को महंगे प्याज से राहत मिल सकती है. चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार को सस्ते दर पर प्याज बेचने की मंजूरी दे दी है. सीएम शीला दीक्षित आज मोबाइल वैन्स की संख्या और प्याज के दामों का एलान कर सकती हैं. बाजार में आवक बढ़ने से भी दाम गिरने के आसार हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आयोग से दरख्वास्त कर मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने के प्रयास के तहत कम दामों पर प्याज बेचने की अनुमति मांगी थी. अब मंजूरी मिलने के बाद आम लोगों को सरकार की ओर से सस्ते दर पर प्याज मिल पाएगा.

इसके अलावा चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार को नेफेड से प्याज खरीदने की इजाजत दे दी है. साथ ही सरकार ने विदेश से भी प्याज मंगाया है. वाघा बोर्डर के रास्ते अफगानिस्तान से भी प्याज आ रहा है.

1998 में जब प्याज के दाम इस तरह से बढ़े थे तो बीजेपी की सरकार यहां गिर गई है. शीला दीक्षित की चिंता यह है कि इस बार कहीं ऐसा न हो. इसलिए वह अब जोर शोर से इसे ही गिराने में लग गई हैं.

Advertisement

दिल्ली से समझदार तमिलनाडु की सरकार
कम कीमत पर प्याज खरीदने के मामले में दिल्ली से समझदार तमिलनाडु की सरकार निकली. दिल्ली सरकार ने प्याज की कीमत 100 रुपये के आसपास पहुंचने के बाद अपनी एक टीम नासिक भेजकर सीधे प्याज खरीदने का फैसला किया. लेकिन तमिलनाडु सरकार 2 महीने पहले से ही नासिक के कारोबारियों से प्याज खरीद रही है. किसानों की एक सहकारी संस्था वफ्को 2 महीने में 10 से 12 हजार टन प्याज चेन्नई भेज चुकी है.

Advertisement
Advertisement