scorecardresearch
 

दिल्ली में इस बार 'इको फ्रेंडली' दुर्गा पूजा

दिल्ली में इस बार भी दिनों दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साह है, लेकिन इस बार यहां के पंडालों में कुछ खास तरह की तैयारी है. इस बार कुछ पंडालों में इको फ्रेंडली मूर्ति के साथ-साथ सजावट भी उसी तरीके से की गई है.

Advertisement
X

दिल्ली में इस बार भी दिनों दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साह है, लेकिन इस बार यहां के पंडालों में कुछ खास तरह की तैयारी है. इस बार कुछ पंडालों में इको फ्रेंडली मूर्ति के साथ-साथ सजावट भी उसी तरीके से की गई है. आइए, आपको इस बार के इको फ्रेंडली पंडाल में ले चलते हैं:

Advertisement

राजधानी के दुर्गा पूजा पंडालों में इस बार नए विषयों की झलक मिल रही है. थीम बेस्ड पंडाल हो या परंपरागत पूजा पंडाल, साज-सज्जा के मामले में कोई किसी से कम नहीं है.

मयूर विहार का पंडाल

सबसे पहले बात करेंगे मयूर विहार के पंडाल की. मिलानी कल्चर वेलफेयर एसोसिएशन हर बार यहां पर एक ट्रेडिस्नल थीम रखते हैं. इस बार इनका थीम है जगन्नाथ जी. जगन्नाथ मंदिर की झलक यहां पर पूरी तरह से नजर आती है. पंडाल के अंदर अलग-अलग पेंटिंग्स भी लगाई गई हैं, जो पूरी तरह से जगन्नाथ मंदिर को सिम्बॉलाइज करती हैं.

सीलिंग पर भी वैसी ही कारिगरी दिखाने की कोशिश की गई है. इसके अलावा इस पंडाल की एक और खासियत भी है. दुर्गा को शक्ति के रूप में प्रदर्शित करने वाली मूर्तियों को इको फ्रेंडली बनाया जा रहा है. ये मूर्तियां पर्यावरण के अनुकूल हैं. मूर्ति 'एक चाला' यानी एकल ढांचे की और खड़िया मिट्टी से बनाई गई है, जो विसर्जन के बाद पानी में आसानी से घुल जाएगी.

Advertisement

मिंटो रोड का पंडाल

मिंटो रोड के कालीबाड़ी दुर्गा पूजा पंडाल में लाखों की संख्या में भक्त माता रानी का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. हर साल की तरह इस साल भी कालीबाड़ी में पारंपरिक पंडाल सजाया गया है. 78 सालों से यहां मां का मंडप सजता है, लेकिन इस साल मां का मंडप ब्राइट कलर्स के साथ चमचमा रहा है. यहां पर दुर्गा मां की मूर्तियां देखते ही बनती हैं. ऐसा लगता है मानो साक्षात दुर्गा मां को प्रदर्शित करने की कोशिश करते हैं. यहां भी गो ग्रीन का कॉन्सेप्ट नजर आया. यहां की भी मूर्ति कुछ इस तरह से बनाई गई है, जिससे प्यार्यवरण पर खास असर ना हो और ये मूर्तियां किसी दिक्कत के बगैर यमुना में पूरी तरीके से मिल जाएं.

पर्यावरण के मामले में मां दुर्गा की कृपा दिल्ली को साल भर चाहिए. ऐसे में मां का इको फ्रेंडली अवतार दिल्ली को नई दिशा दिखा रहा है.

Advertisement
Advertisement