scorecardresearch
 

तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर को ED ने किया गिरफ्तार, 4 करोड़ की धोखाधड़ी का है मामला

ईडी ने तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर को पीएमएलए के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है. सुकेश पर दिल्ली के रजोकरी की रहने वाली जपना नाम की महिला से 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. यह राशि सुकेश ने अलग-अलग दिन वसूल की थी.

Advertisement
X
सुकेश चंद्रशेखरन
सुकेश चंद्रशेखरन

200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर को पटियाला हाउस कोर्ट ने नौ दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. उसे रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह से साढ़े  तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

ईडी की रिमांड कॉपी के मुताबिक, सुकेश पर दिल्ली के रजोकरी की रहने वाली जपना नाम की महिला से 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. जपना का पति मालविंदर सिंह उस समय जेल में बंद था. उसी दौरान जुलाई 2021 में सुकेश ने जपना को लैंडलाइन नंबर से कॉल कर खुद को विनोद राजगोपालन बताते हुए कहा कि लॉ सेक्रेटरी आप से बात करना चाहते हैं. उसके बाद लैंडलाइन फोन से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को लॉ सेक्रेटरी बताते हुए पीड़िता के पति की तिहाड़ में सुरक्षा का हवाला दिया और सहयोग करने की बात भी कही.

रिमांड अर्जी में बताया गया है कि तब लॉ सेक्रेटरी के तौर पर पीड़िता से ये भी कहा गया कि उसकी होम मिनिस्ट्री में बात हुई है. होम मिनिस्ट्री के अधिकारी मालविंदर की मदद करना चाहते हैं. इसके बाद कॉल करने वाले ने कहा कि कृष्ण कुमार अब आपसे मिलकर आगे की बात करेंगे.

Advertisement

जब शिकायतकर्ता ने उस लैंडलाइन नंबर को ट्रूकॉलर पर चेक किया तो उसमें होम मिनिस्ट्री का नंबर शो हुआ. उसके बाद जपना सिंह को विदेशी नंबर से एक कॉल आया. कॉलर ने खुद को किशन कुमार बताया और सरकारी तंत्र का बेहद करीबी बताते हुए उसके साथ 25 जुलाई 2021 तक कई बार बात की. 

इसी दौरान सुकेश चंद्रशेखर ने पीड़िता शिकायतकर्ता से करीब 4 करोड़ रुपये अलग-अलग दिन वसूल किए. इस तरह बड़े सुनियोजित तौर पर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया. सारी रकम पीएम केयर फंड के नाम से बनाए गए फर्जी अकाउंट में ट्रांसफर करवाई गई. उसकी रसीद भी शिकायतकर्ता को बकायदा भेजी गई ताकि कोई शक न हो. 

इसके अलावा हांगकांग की एक फर्जी कंपनी के अकाउंट में भी रकम ट्रांसफर करवाई गई. इसी मामले में आज ईडी ने सुकेश को PMLA के तहत गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर लिया है.

Advertisement
Advertisement