scorecardresearch
 

पशु तस्करी मामले में TMC नेता अनुब्रता मंडल को 11 दिनों की ईडी रिमांड, बेटी को पूछताछ के लिए बुलाया

अनुब्रत मंडल पर करोड़ों रुपये की पशु तस्करी का आरोप है. पशु तस्करी के मामले में फंसे तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को 11 दिन के लिए ईडी रिमांड पर भेज दिया. सुकन्या मंडल को भी पशु तस्करी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Advertisement
X
तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल फाइल फोटो
तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल फाइल फोटो

पशु तस्करी के मामले में फंसे तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को 11 दिन के लिए ईडी रिमांड पर भेज दिया. इसके अलावा अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को भी पशु तस्करी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पहले बुधवार (8 मार्च) को अदालत ने मंडल को 10 मार्च तक के लिए ईडी हिरासत में भेजा था.

Advertisement

अनुब्रत मंडल पर करोड़ों रुपये की पशु तस्करी का आरोप है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने ईडी को इजाजत दी थी कि वो ट्रांजिट रिमांड पर अनुब्रता मंडल को कोलकाता से दिल्ली लाकर पूछताछ करे.

ईडी मंगलवार रात 9 बजे बीरभूम तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को लेकर दिल्ली पहुंची और उन्हें ईडी मुख्यालय ले जाया गया. उसके बाद पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, वहां उनका हेल्थ चेकअप किया गया. 

दरअसल, इस मामले में ईडी पूछताछ का केंद्र वो करोड़ों रुपये रहे जो मंडल के बैंक में जमा थे. जानने का प्रयास रहा कि क्या मंडल द्वारा मवेशी तस्करी के जरिए वो पैसे कमाए गए?

इस मामले में सीबीआई ने भी उन्हें गिरफ्तार किया था. असल में सीबीआई का आरोप है कि आरोपियों ने गलत तरीके से हासिल किए गए धन को वैध बनाने के लिए कई फर्जी कारोबारी गतिविधियों को दिखाया था. साल 2020 में सीबीआई ने बीएसएफ के एक पूर्व कमांडर को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद ही इस मामले के तार अनुब्रत मंडल से जुड़ गए थे.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement