scorecardresearch
 

दिल्ली शराब घोटाला: ED ने दाखिल की 3000 पन्नों की चार्जशीट, समीर महेंद्रू का नाम

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले के मामले में चार्जशीट दाखिल की है. ED ने कोर्ट को बताया कि हम अभी सिर्फ समीर महेंद्रू के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर रहे हैं, जल्द ही दूसरे आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी. ED ने करीब 3000 हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की है. 

Advertisement
X
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में ED ने दाखिल की 3000 पन्नों की चार्जशीट
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में ED ने दाखिल की 3000 पन्नों की चार्जशीट

दिल्ली की नई शराब नीति में घोटाले के मामले में ED ने चार्जशीट दाखिल की है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. ED ने कोर्ट को बताया कि हम अभी सिर्फ समीर महेंद्रू के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर रहे हैं, जल्द ही दूसरे आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी. 

Advertisement

ED ने कोर्ट को बताया कि मामले में अभी जांच जारी है. कोर्ट ने ED से कहा कि पहले आप रजिस्ट्री में चार्जशीट की कॉपी दाखिल करें. कोर्ट ने कहा कि चार्जशीट में दस्तावेजों की संख्या ज्यादा है, इसलिए चार्जशीट पर संज्ञान लेने के लिए तारीख देने में समय लग सकता है. जानकारी के मुताबिक ED ने करीब 3000 हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की है. 

केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना

इस चार्जशीट के दाखिल होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ED की चार्जशीट में भी मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है. केजरीवाल ने सवाल खड़े करते हुए पूछा कि शिक्षा क्रांति से दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले मनीष जी को झूठे केस में फंसाने के लिए क्या मोदी जी को देश से माफी नहीं मांगनी चाहिए? अच्छा काम करने वालों को जेल में डालने से क्या देश आगे बढ़ेगा?

Advertisement

CBI ने भी दाखिल की थी चार्जशीट

बता दें कि बीते दिन दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में सीबीआई ने 7 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. CBI ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ये चार्जशीट दाखिल की गई थी. इसमें AAP के कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर के साथ अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, अरुण पिल्लई, मुत्थु गौतम और दो लोक सेवकों को आरोपी बनाया गया था. तब भी दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा था कि आबकारी नीति मामले में दाखिल की गई सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है.

केजरीवाल ने तब भी उठाए थे सवाल

CBI की चार्जशीट पर केजरीवाल ने कहा था कि यह पूरा केस फर्जी है. रेड में कुछ नहीं मिला. 800 अफसरों को चार महीने जांच में कुछ भी नहीं मिला. मनीष ने शिक्षा क्रांति से देश के करोड़ों गरीब बच्चों को अच्छे भविष्य की उम्मीद दी है. केजरीवाल ने कहा था कि मुझे दुख है कि ऐसे शख्स को झूठे केस में फंसाकर बदनाम करने की साजिश रची गई.

घोटाले में मुख्य आरोपी कौन? 

दिल्ली में केजरीवाल सरकार नई शराब नीति लेकर आई थी. इस नीति के आने के बाद दिल्ली के शराब कारोबारी ग्राहकों को डिस्काउंटेड रेट पर शराब बेच रहे थे. इस नीति में सीबीआई ने घोटाले के आरोप लगाए थे. मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया गया था.

Advertisement

AAP ने चुनावों से जोड़ा कनेक्शन

गौरतलब है कि AAP सांसद राघव चड्ढा ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, कल CBI ने तथाकथित शराब घोटाले में चार्जशीट दाखिल की. 10 हजार से ज्यादा पन्नों की इस चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम तक नहीं है. आज ED ने भी इस मामले में एक चार्जशीट दाखिल की उसमें भी मनीष सिसोदिया का नाम तक नहीं डाला गया है. ED और CBI दोनों ने मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी है. जो FIR दर्ज की गई थी उसका नाम था CBI Vs मनीष सिसोदिया. लेकिन कुछ नहीं मिला. 800 से अधिक अफसरों से 1000 से ज्यादा जगहों पर रेड करवाई गई, लेकिन बीजेपी को मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सुबूत नहीं मिला. 

राघव चड्ढा ने कहा कि बड़े-बड़े आरोप लगाए गए, लेकिन कोर्ट में जब सुबूत देने की बात आई तो इनके पास कोई सुबूत नहीं था. अब जब नगर निगम के चुनाव में हफ्ते भर का समय बचा हो और इस समय अगर मनीष के खिलाफ सुबूत होता तो बीजेपी वाले छत पर चढ़ कर चिल्लाते लेकिन इनको कुछ नहीं मिला.

Advertisement
Advertisement