प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को फिरोजपुर जिले में मिट्टी और भूजल को प्रदूषित करने के मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत पंजाब स्थित एक शराब कंपनी के ठिकानों की तलाशी ली. जांच एजेंसी ने पंजाब, दिल्ली और मध्य प्रदेश में शराब कंपनी माल्ब्रोस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के सात परिसरों पर छापेमारी की. इस कंपनी पर शराब व्यवसायी दीप मल्होत्रा और गौतम मल्होत्रा और उनके परिवार का स्वामित्व और नियंत्रण है.
ईडी सूत्रों ने बताया कि माल्ब्रोस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ओएसिस समूह की कंपनियों का हिस्सा है. आरोप है कि शराब कंपनी की एक फैक्ट्री इंडस्ट्रियल वेस्ट को बोरवेल के माध्यम से जमीन में डाल रही थी, जिससे फिरोजपुर जिले की जीरा तहसील में स्थित इस फैक्ट्री के 4 किलोमीटर के दायरे में मिट्टी और भूजल प्रदूषित हो गया. इस मसले को पार्लियामेंट के जीरो ऑवर में उठाया गया था, जिसके बाद सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड और सेन्ट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड ने तहसील जीरा की इस फैक्ट्री का इंस्पेक्शन भी किया था.
पंजाब पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने कंपनी के खिलाफ क्रिमिनल कंप्लेंट भी दर्ज की थी. पीएमएलए 2002 (Prevention of Money Laundering Act, 2002) के अंतर्गत भूजल को प्रदूषित करना एक गंभीर अपराध है. इसी के चलते ईडी ने इस मामले की जांच शुरू की है. माल्ब्रोस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की जीरा तहसील स्थित फैक्ट्री द्वारा इंडस्ट्रियल वेस्ट को बोरवेल के जरिए जमीन में डालने से आसपास के भूजल और मिट्टी के प्रदूषित होने को लेकर कई गांवों के किसानों ने लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन भी किया था और प्रशासन से फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.