scorecardresearch
 

सांसों के सौदागर नवनीत कालरा पर अब ED ने कसी नकेल, चलेगा मनी लांड्रिंग का केस

Enforcement Directorate (ED) ने नवनीत कालरा के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है. नवनीत कालरा के खिलाफ PMLA का केस दर्ज किया गया है. इससे पहले नवनीत कालरा पर दिल्ली पुलिस ने आक्सीजन कंसंट्रेशन की कालाबाजारी के लिए एक मामला दर्ज किया था.

Advertisement
X
नवनीत कालरा (फाइल फोटो)
नवनीत कालरा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईडी ने दर्ज किया PMLA का मामला
  • नवनीत कालरा अभी पुलिस रिमांड पर है
  • ईडी मनी लांड्रिंग की करेगी जांच

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के मामले में फंसे नवनीत कालरा की मुसीबतें कम होतीं नजर नहीं आ रही हैं. अब उनपर शिकंजा कसा है ईडी ने. Enforcement Directorate (ED) ने नवनीत कालरा के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है. नवनीत कालरा के खिलाफ PMLA का केस दर्ज किया गया है. इससे पहले नवनीत कालरा पर दिल्ली पुलिस ने आक्सीजन कंसंट्रेशन की कालाबाजारी के लिए एक मामला दर्ज किया था. इसके बाद कालरा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल रिमांड पर है. इस मामले में अब ईडी भी मनी लांड्रिंग की जांच करेगी.

Advertisement

बुधवार के दिन नवनीत कालरा ने जमानत के लिए साकेत कोर्ट में अर्जी भी लगाई. इस मामले की सुनवाई आज गुरुवार को होनी है. तीन दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने नवनीत कालरा को अरेस्ट किया था. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था. जहां कोर्ट से पांच दिन की कस्टडी मांगी गई थी. लेकिन कोर्ट तीन दिन की कस्टडी दी.

क्लिक करें: सेलिब्रिटिज की पार्टी का अड्डा था 'सांसों के सौदागर' नवनीत कालरा का फार्म हाउस, यहीं होते थे काले कारनामे

इससे पहले भी नवनीत कालरा ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका डाली थी ये कहते हुए कि उसके प्रति कोई मामला ही नहीं बनता. कोर्ट ने नवनीत कालरा की याचिका रद्द करते हुए कहा कि आरोपी से पूछताछ जरूरी है.

आपको बता दें कि दिल्ली में कुछ दिन पहले ऑक्सीजन को लेकर भारी मारामारी चल रही थी. उसी वक्त कालाबाजारी भी पीक पर थी. इसी कारण पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी की थी.

Advertisement

ऐसे ही पुलिस ने खान चाचा रेस्टोरेंट में भी छापेमारी की. साथ ही लोधी कॉलोनी में स्थित नेगे जू रेस्टोरेंट में भी छापा मारा गया, इनका मालिक नवनीत कालरा है. यहां बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखे हुए पाए गए. इसके पीछे का मास्टरमाइंड नवनीत कालरा को ही माना जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement