scorecardresearch
 

ईडी ने ₹7600 करोड़ के ड्रग्स केस में दर्ज की ECIR, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में डाली रेड

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 2 अक्टूबर को दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया था, जिसकी अनुमानित कीमत 5,620 करोड़ रुपये बताई गई. नशीले पदार्थों की ऐसी दूसरी खेप में, दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को पश्चिमी दिल्ली में एक किराए की दुकान से 2,080 करोड़ रुपये मूल्य की 208 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी.

Advertisement
X
 दिल्ली में 7600 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्ती मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया. (File Photo)
दिल्ली में 7600 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्ती मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया. (File Photo)

दिल्ली में 7600 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्ती मामले में अब ईडी की भी एंट्री हो गई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग्स कार्टेल का भंडाफोड़ करते हुए 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक की ड्र्र्रग्स जब्त की थी और इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने स्पेशल सेल से इस ड्रग्स केस की तमाम डिटेल्स ली थीं. प्रवर्तन निदेशालय ने अब इस मामले में पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act) के तहत एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement

ईडी ने शुक्रवार को मामले से जुड़े और सबूत जुटाने के मकसद से दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश और मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की. इस ड्रग्स कार्टेल केस के मुख्य अभियुक्त तुषार गोयल के दिल्ली में वसंत एन्क्लेव स्थित आवास पर ईडी के अधिकारियों ने रेड डाली. गोयल की पत्नी के राजौरी गार्डन स्थित घर पर भी ईडी का छापा पड़ा. एक अन्य अभियुक्त हिमांशु कुमार के प्रेम नगर स्थित घर पर भी छापा पड़ा. मुंबई में नालासोलपारा स्थित आरोपी भरत कुमार के आवासीय परिसर पर भी ईडी अधिकारियों ने छापेमार कार्रवाई की. 

यह भी पढ़ें: पुरानी फिल्मों की तरह आधे फटे नोट, कोड वर्ड से डिलीवरी... दिल्ली में जब्त 7600 करोड़ की ड्रग्स पर बड़े खुलासे
 
दिल्ली झंडेवालान में तुषार बुक्स पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड और ट्यूलिप पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के व्यावसायिक परिसरों पर छापा पड़ा. गुरुग्राम स्थित एबीएन बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड का व्यावसायिक परिसर पर भी ईडी ने रेड डाली. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 2 अक्टूबर को दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया था, जिसकी अनुमानित कीमत 5,620 करोड़ रुपये बताई गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़, करोड़ों की कोकीन जब्त, कई जगहों पर स्पेशल सेल की छापेमारी

नशीले पदार्थों की ऐसी दूसरी खेप में, दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को पश्चिमी दिल्ली में एक किराए की दुकान से 2,080 करोड़ रुपये मूल्य की 208 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी. दूसरा मामला 2 अक्टूबर के मामले से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि ईडी इस ड्रग्स बरामदगी की भी जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement