scorecardresearch
 

साउथ एमसीडी के स्कूलों में शुरू होगी इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई

बैठक में अधिकारियों ने समिति के सदस्यों को बताया कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में प्राइमरी कक्षाओं में अंग्रेज़ी पढ़ाई जाती है. दिल्ली सरकार के कई ऐसे स्कूल निगम के स्कूलों के पास बने हैं जिससे बच्चों को अंग्रेज़ी पढ़ाने के इच्छुक अभिभावक उन्हें निगम स्कूलों की बजाय दिल्ली सरकार के स्कूलों में भेजते हैं.

Advertisement
X
एमसीडी शिक्षा समिति की बैठक में फैसला
एमसीडी शिक्षा समिति की बैठक में फैसला

Advertisement

दिल्ली में साउथ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में बच्चे अंग्रेजी पढ़ते दिखेंगे. साउथ एमसीडी शिक्षा समिति ने इस योजना को हरी झंडी दे दी है. मंगलवार को साउथ एमसीडी शिक्षा समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता शिक्षा समिति अध्यक्ष सुनील सहदेव ने की. बैठक में वैसे तो एमसीडी के प्राथमिक स्कूलों से जुड़े कई मसलों पर बात हुई लेकिन निगम स्कूलों में अंग्रेज़ी माध्यम से पढ़ाई पर खास ज़ोर रहा.

बैठक में अधिकारियों ने समिति के सदस्यों को बताया कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में प्राइमरी कक्षाओं में अंग्रेज़ी पढ़ाई जाती है. दिल्ली सरकार के कई ऐसे स्कूल निगम के स्कूलों के पास बने हैं जिससे बच्चों को अंग्रेज़ी पढ़ाने के इच्छुक अभिभावक उन्हें निगम स्कूलों की बजाय दिल्ली सरकार के स्कूलों में भेजते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए निगम की शिक्षा समिति ने तय किया कि अगले शिक्षण सत्र से निगम स्कूलों में भी अंग्रेज़ी माध्यम में पढ़ाई शुरू की जाएगी.

Advertisement

फैसले के बाद अगले सत्र से साउथ एमसीडी के स्कूलों में नर्सरी से अंग्रेज़ी पढ़ाना शुरू कर दिया जाएगा और जहां नर्सरी क्लास नहीं हैं उन स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेज़ी पढ़ाई जाएगी. निगम के मुताबिक इससे निगम की आर्थिक स्थिति में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. स्कूलों में अंग्रेज़ी पढ़ाने वाले टीचर रखे जाएंगे और एक स्कूल में टीचर ना होने पर दूसरे स्कूल से ट्रांसफर कर उन्हें जहां अंग्रेज़ी पढ़ाने वाले टीचर नहीं है वहां लाया जाएगा. शिक्षा समिति इस बाबत स्थायी समिति और सदन में प्रस्ताव लाएगी ताकि इसे लागू किया जा सके.

निगम के मुताबिक इससे उन अभिभावकों को भी राहत मिलेगी जो अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाना तो चाहते हैं लेकिन निजी स्कूलों की मोटी फीस के चलते वहां पढ़ा नहीं पा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement