दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उच्चतर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के दो कैंपस बनाए जाने का फैसला लिया गया है.
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने राजधानी दिल्ली में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोशिशों के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर एक और बड़ा अहम फैसला लिया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने नेताजी सुभाष चंद्र यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT-दिल्ली) के अब दो कैंपस बनाने का फैसला लिया है.
सिसोदिया ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के दो कैंपस होंगे जिसमें एक कैंपस ईस्ट दिल्ली होगा तो दूसरा कैंपस वेस्ट दिल्ली होगा.
इससे पहले दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने कोरोना संकट के दौर में अभिभावकों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट स्कूलों को नए निर्देश जारी करते हुए आदेश दिया कि निजी स्कूल कोरोना काल में ट्यूशन फीस के अलावा अन्य किसी मद में पैसे नहीं ले सकते.
शिक्षा विभाग ने साथ ही यह भी निर्देश दिया कि लॉकडाउन की समाप्ति के बाद मासिक आधार पर वार्षिक और विकास शुल्क आनुपातिक रूप से वसूला जा सकता है. इससे पहले 17 और 18 अप्रैल को सरकार ने निर्देश दिया था. अब सरकार के ताजा आदेश से निजी स्कूलों को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है.