scorecardresearch
 

कुमार विश्वास पर फेंके गए अंडे

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नितिन त्यागी के समर्थन में रविवार को जनसभा करने पहुंचे कुमार विश्वास पर लोगों ने अंडे फेंके. विजय चौक पर आयोजित की गई इस जनसभा में फेंके गए अंडे विश्वास को लगे तो नहीं, लेकिन ये मंच तक जरूर पहुंच गए.

Advertisement
X
कुमार विश्वास की इसी रैली में फेंके गए अंडे
कुमार विश्वास की इसी रैली में फेंके गए अंडे

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नितिन त्यागी के समर्थन में रविवार को जनसभा करने पहुंचे कुमार विश्वास पर लोगों ने अंडे फेंके. विजय चौक पर आयोजित की गई इस जनसभा में फेंके गए अंडे विश्वास को लगे तो नहीं, लेकिन ये मंच तक जरूर पहुंच गए.

Advertisement

अंडा फेंके जाने की इस घटना पर कुमार विश्वास ने अपने ही अंदाज में चुटकी ली और कहा, 'मैं वेजिटेरियन हूं, अंडा नहीं खाता. मुझ पर अगर कुछ फेंकना है तो सब्जी फेंको.' उन्होंने आगे कहा कि अंडा फेंकने से कुछ नहीं होगा, इससे उनकी पार्टी के वोट कम नहीं होंगे, बल्कि बढ़ेंगे ही.

कुमार विश्वास ने अंडा फेंके जाने की घटना के पीछे कांग्रेस और बीजेपी का हाथ भी बताया. उन्होंने कहा, 'अंडा फेंको या जो...जीत आम आदमी पार्टी की ही होगी.'

Advertisement
Advertisement