scorecardresearch
 

देशभर में 7 जुलाई को मनाई जाएगी ईद, जामा मस्जिद के शाही इमाम का ऐलान

देशभर में 7 जुलाई को ईद मनाई जाएगी. दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने इसका ऐलान किया.

Advertisement
X

Advertisement

देशभर में 7 जुलाई को ईद मनाई जाएगी. दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने इसका ऐलान किया. उन्होंने मंगलवार देर शाम कहा, 'आज शाम चांद दिखाई नहीं दिया जिस वजह से अब ईद बुधवार की बजाय गुरुवार को मनाई जाएगी'.

वहीं लखनऊ में भी 7 जुलाई को मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ईद मनाने का ऐलान किया है. मौलाना कल्बे सादिक ने कहा कि लखनऊ चांद कमेटी ने 7 जुलाई को ईद मनाने का फैसला किया है.

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों में सात जुलाई को ईद उल फितर के त्योहार के मद्देनजर छुट्टी रहेगी. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि दिल्ली में ईद उल फितर का त्योहार गुरुवार को मनाया जाएगा.

तदनुसार पहले अधिसूचित छह जुलाई की छुट्टी दिल्ली या नई दिल्ली स्थित केंद्र सरकार के सभी प्रशासनिक कार्यालयों में सात जुलाई को करने का फैसला किया गया है. इसमें कहा गया है कि दिल्ली के बाहर के कार्यालय कर्मचारी समन्वय समिति या कार्यालय प्रमुख (जहां ऐसी समितियां मौजूद नहीं हैं) छुट्टी की तिथि का निर्णय संबंधित राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप करेंगे.

Advertisement
Advertisement