scorecardresearch
 

तिहाड़ में भिड़े कैदियों के 2 गुट, 8 घायल

तिहाड़ जेल में कैदियों के दो गुटों में रविवार शाम हिंसक झड़प हो गई. इसमें आठ कैदी लहूलुहान हो गए. घायल कैदियों को डीडीयू अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

Advertisement
X
तिहाड़ जेल
तिहाड़ जेल

तिहाड़ जेल में कैदियों के दो गुटों में रविवार शाम हिंसक झड़प हो गई. इसमें आठ कैदी लहूलुहान हो गए.

Advertisement

घायल कैदियों को डीडीयू अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इस मामले में जेल प्रशासन ने हरिनगर थाना पुलिस को जानकारी दे दी है. तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक झड़प 20 कैदियों के बीच जेल नंबर-3 में हुई. करीब 4 बजे दोनों गुट के कैदी आपस में भिड़ गए. पता लगा है कि दोनों गुटों में लड़ाई जेल में वर्चस्व को लेकर हुई. यह सारे जेल नंबर-3 के स्पेशल सिक्योरिटी वॉर्ड में बंद हैं.

इस वॉर्ड में उस तरह के कैदियों को रखा जाता है जो काफी खतरनाक होते हैं और जेल में कई बार आ-जा चुके होते हैं. सूत्रों का कहना है कि दोनों गुट की ओर से कैदियों ने एक-दूसरे के ऊपर चम्मच और लोहे की पत्तियों को नुकीला करके बनाए गए हथियारों का इस्तेमाल किया.

Advertisement
Advertisement