कृष्ण जन्माष्टमी के दिन दिल्ली के लक्ष्मी नारायण मंदिर में खास तौर से सजावट की गई, भगवान कृष्ण की मूर्ति को भव्य तरीके से सजाया गया, मंदिर में शानदार लाइटिंग के इंतजाम किए गए हैं.
कृष्ण लीला का हुआ मंचन
जन्माष्टमी के दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर में कृष्ण की रासलीला का मंचन हुआ. इस पूरे आयोजन में लोगों की जमकर भागीदारी रही भजन संध्या में भी खूब तालियां बजी. एक तरफ मंदिर के अंदर कृष्ण लीला का भी मंचन हो रहा था तो वहीं दूसरी तरफ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई थी.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जन्माष्टमी के दिन दिल्ली के लक्ष्मी नारायण मंदिर बिरला मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की इंतजाम अभूतपूर्व थे. श्रद्धालुओं की लंबी कतारों के बीच दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कड़ी तैयारी की. कदम-कदम पर पुलिसवाले तैनात थे. रोड को दोनों तरफ से बैरिकेडिंग के जरिए ब्लॉक किया गया है, गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं, सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है, श्रद्धालु पैदल आकर ही दर्शन कर सकते हैं. ऐसे में पैदल मार्ग पर दो जगह मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. इसके अलावा अलग से भी तलाशी हो रही है.
दूधिया रोशनी में नहाया बिरला मंदिर
जन्माष्टमी के मद्देनजर पूरी दिल्ली में मंदिरों को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया. लक्ष्मी नारायण मंदिर दूधिया रोशनी से रंग दिया गया. मंदिर के अंदर की सजावट की फूलों से मंदिरों की दीवारों को ढक दिया गया है. मंदिर के भीतर कृष्ण की प्रतिमा को भव्यता से सजाया गया. मंदिर प्रशासन ने कल्पवृक्ष भी रखा था जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है.