उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कोहाट एन्क्लेव इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान 70 वर्षीय मोहनदर सिंह और उनकी पत्नी दिलराज कौर के तौर में हुई है. दोनों अपने घर में अकेले रहते थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि कोहाट एन्क्लेव स्थित मकान नंबर 317 से दुर्गंध आ रही है. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें मकान की तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरों में बुजुर्ग दंपति के शव मिले. शव बुरी तरह सड़ चुके थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी मौत दो से तीन दिन पहले हुई होगी.
घर में मिली बुजुर्ग दंपति की लाश
जांच में पता चला कि सिंह को आखिरी बार रविवार रात करीब 8 बजे देखा गया था. वहीं, उनके घर में रात में रहने वाला अटेंडेंट लापता है, जिससे शक गहराता जा रहा है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस को घर के अंदर जबरन घुसने और एक लॉकर को तोड़ने की कोशिश के निशान भी मिले हैं. यह मामला हत्या और लूट से जुड़ा हो सकता है. पुलिस ने केस दर्ज कर लापता अटेंडेंट की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा.