scorecardresearch
 

दिल्ली: बुजुर्ग को घर में बंद कर बाजार गए थे बेटी दामाद, फ्लैट में आग लगने से हो गई मौत

राजधानी दिल्ली के एक अपार्टमेंट मे आग लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना द्वारका इलाके की है जहां बुजुर्ग को घर में बंद करके बेटी-दामाद बाजार गए थे. इसी दौरान फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें दम घुटने से बुजुर्ग की मौत हो गई. दमकल की 9 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Advertisement
X
फ्लैट में आग लगने से बुजुर्ग की मौत
फ्लैट में आग लगने से बुजुर्ग की मौत

दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के द्वारका सबसिटी का है जहां एक फ्लैट में आग लगने से 85 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग घर में अकेले थे. परिवार के अन्य सदस्य बुजुर्ग को घर में बंद करके बाहर से ताला लगाकर मार्केट गए थे और उसी बीच में यह हादसा हुआ. मृतक बुजुर्ग की पहचान सदन चंद्रा के रूप में हुई है. बुजुर्ग PSU से रिटायर थे और अपनी बेटी और दामाद के साथ द्वारका के सेक्टर 10 स्थित मास अपार्टमेंट में रहते थे. 

दमकल विभाग के मुताबिक कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना रात 8:27 पर मिली थी. बताया गया कि आग द्वारका सेक्टर 10 के मास अपार्टमेंट की एक बिल्डिंग में 7वीं मंजिल के फ्लैट में लगी है. 

मौके पर द्वारका और आसपास के दमकल स्टेशनों से लगभग 9 गाड़ियों को भेजा गया था. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पता चला की आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी और पर्दे से होते हुए पूरे कमरे में फैल गई. 

Advertisement

वहीं फ्लैट में मौजूद बुजुर्ग अचेत अवस्था में मिले. दमकलकर्मियों ने बुजुर्ग को अचेत अवस्था में निकालकर  इंदिरा गांधी अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

फायर विभाग के मुताबिक हादसे के वक्त घर के बाकी सदस्य किसी काम से मार्केट या कहीं और गए हुए थे. उस दौरान बुजुर्ग अकेले ही घर में मौजूद थे और घर का दरवाजा बाहर से लॉक था. 

दमकल विभाग ने बताया की जब हमलोग मौके पर पहुंचे तो आग ज्यादा लगी हुई थी, सीलिंग का हिस्सा टूट टूटकर गिर रहा था. अंदर और बाहर से पानी डालने की शुरुआत की गई जहां घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग आग से बचने के लिए इधर से उधर भागते रहे और घर से निकलने की भी कोशिश करते रहे. लेकिन घर का लॉक न खुलने के कारण वह फंस गए और उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


 

Advertisement
Advertisement