दिल्ली के जैतपुर में लूटने आए बदमाशों का विरोध करने पर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. घटना मीठापुर थाना क्षेत्र की है. घर में लूट के इरादे से बदमाश घुसे थे जिसके बाद बुजुर्ग ने बदमाशों का विरोध किया.
इसके बाद लुटेरों ने चाकू घोंप कर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया. मृतक बुजुर्ग की पहचान 63 साल के दयाराम यादव के रूप में हुई है. मृतक दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में सुपरवाइजर का काम करते थे.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. दयाराम पर चाकू से हमला किए जाने के बाद परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस घटना के बाद मीठापुर इलाके में सनसनी फैल गई. लोग पुलिस की कार्य शैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं क्योंकि स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में पुलिस हाई अलर्ट पर है. हत्या की इस वारदात के बाद लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में कभी पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होती है.
वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ने बताया कि चोरी के इरादे से दयाराम यादव के घर में कुछ बदमाश घुसे थे और इस दौरान जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनको चाकू मार दिया जिससे उनकी मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि पुलिस की चार-पांच टीम इस मामले को सुलझाने के लिए लगाई गई है. हम जल्द बदमाशों तक पहुंचेंगे और उन्हें गिरफ्तार करेंगे.