scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार का बुजुर्गों को तोहफा, नए साल में करतारपुर और वेलंकन्नी तीर्थ यात्रा भी कर सकेंगे

पांच जनवरी को दिल्ली से करतारपुर के लिए डीलक्स एसी बस से यात्रियों का पहला जत्था रवाना होगा. जबकि वेलंकन्नी के लिए, यात्रियों को लेकर पहली ट्रेन 7 जनवरी को रवाना होगी. वहीं अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए, दिल्ली से यात्रियों के पहले जत्थे को लेकर 3 दिसंबर, 2021 को ट्रेन रवाना होगी.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः पीटीआई)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले सूची में 13 तीर्थ स्थल ही शामिल थे
  • यात्रा पर डॉक्टर्स की टीम भी साथ में जाएगी

केजरीवाल सरकार ने नए साल पर दिल्ली के बुजुर्गों को तोहफा दिया है. बुजुर्ग अब करतारपुर साहिब और वेलंकन्नी की भी तीर्थ यात्रा कर सकेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर, राजस्व विभाग ने करतारपुर और वेलंकन्नी तीर्थ स्थल को भी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की सूची में शामिल कर लिया है. यात्रा जनवरी 2022 को शुरू होगी. लिहाजा, इस योजना के तहत तीर्थ स्थलों की संख्या बढ़कर अब 15 हो गई है.

Advertisement

बता दें कि 5 जनवरी को दिल्ली से करतारपुर के लिए डीलक्स एसी बस से यात्रियों का पहला जत्था रवाना होगा. जबकि वेलंकन्नी के लिए यात्रियों को लेकर पहली ट्रेन 7 जनवरी को रवाना होगी. वहीं अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए, 3 दिसंबर, 2021 को दिल्ली से यात्रियों के पहले जत्थे को लेकर, ट्रेन रवाना होगी.

दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने आज उच्च स्तरीय बैठक कर, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में राजस्व विभाग, आईटी विभाग, दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (DTTDC), तीर्थ यात्रा विकास समिति और भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

अभी तक 13 तीर्थ स्थल शामिल थे

दिल्ली सरकार की 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' के तहत, अभी तक 13 तीर्थ स्थलों के नाम ही शामिल थे, लेकिन अब इस सूची में वेलंकन्नी और करतारपुर साहिब तीर्थ स्थल को भी शामिल कर लिया गया है. दिल्ली से वेलंकन्नी तीर्थ स्थल जाने वाले यात्रियों को दिल्ली सरकार की तरफ से एसी थ्री टियर ट्रेन में सीट उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं, करतारपुर साहिब के लिए, दिल्ली के श्रद्धालुओं को डीलक्स एसी बस से भेजने की योजना बनाई गई है. 

Advertisement

15 हजार लोगों ने किया था आवेदन

कोविड-19 की वजह से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पर रोक लगा दी गई थी. इस दौरान 15 हजार लोगों ने आवेदन किया था. अब ऐसे आवेदकों को उनके पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा. अगर वे अयोध्या का दर्शन करने के इच्छुक हैं, तो उन्हें दिल्ली-अयोध्या-दिल्ली मार्ग चुनने के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर अपने आवेदन में संशोधन करना होगा. साथ ही, वैक्सीनेशन की दोनों डोज लेने का सर्टिफिकेट अपलोड करने के विकल्प के बारे में उन्हें सूचित किया जाएगा. यात्रा के दौरान सभी एसी ट्रेन और एसी बसों में यात्रियों के साथ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम भी होगी.

योजना के तहत मार्ग

1. दिल्ली-अमृतसर-वाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली
2. दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-दिल्ली
3. दिल्ली-रामेश्वरम-मदुरै-दिल्ली
4. दिल्ली-जगन्नाथ पुरी-कोणार्क-भुवनेश्वर-दिल्ली
5. दिल्ली-वैष्णो देवी-जम्मू-दिल्ली
6. दिल्ली-तिरुपति बालाजी-दिल्ली
7. दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली
8. दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली
9. दिल्ली-द्वारिकाधीश-सोमनाथ-दिल्ली
10 .दिल्ली-शिरडी-शनि शिंगलापुर-त्र्यंबकेश्वर-दिल्ली
11. दिल्ली-उज्जैन-ओंकारेश्वर-दिल्ली
12. दिल्ली-गया-वाराणसी-दिल्ली
13. नई दिल्ली-अयोध्या-नई दिल्ली
14. दिल्ली-वेलंकन्नी-दिल्ली
15. दिल्ली-करतारपुर साहिब-दिल्ली

कौन कर सकता है आवेदन?

कोई भी व्यक्ति जो दिल्ली का निवासी है और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु का है, वह इस योजना (एमएमटीवाई) के तहत आवेदन कर सकता है. साथ ही, 21 वर्ष से अधिक आयु का एक अटेंडेंट भी वरिष्ठ नागरिक अपने साथ लेकर जा सकते हैं. पात्रता की शर्तों को पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति अपने जीवनकाल में केवल एक बार ही इस योजना का लाभ उठा सकता है.

Advertisement

आवेदन कहां करें?

योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए, दिल्ली सरकार के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आवेदन जमा किया जा सकता है. लाभार्थियों को एसी थ्री टियर और डीलक्स एसी बसों में यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी, बशर्ते इसकी उपलब्धता हो. यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जाता है.

Advertisement
Advertisement