आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने ग्रेटर नोएडा की मतदाता सूची से आप नेता अवध ओझा का नाम दिल्ली ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है, जिससे वह पटपड़गंज से अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. दरअसल, केजरीवाल के नेतृत्व में आप के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की.
केजरीवाल ने कहा, 'अच्छी खबर यह है कि अवध ओझा का वोट ट्रांसफर हो जाएगा और आयोग ने उनका वोट ट्रांसफर करने का आदेश जारी कर दिया है और वह नामांकन दाखिल कर सकेंगे.'
इससे पहले दिन में केजरीवाल ने चुनावी प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया और दावा किया कि ओझा ने आधिकारिक समयसीमा 7 जनवरी को अपना वोट ट्रांसफर करने के लिए फॉर्म 8 दाखिल किया था. उन्होंने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पर अवैध रूप से समय सीमा को 6 जनवरी तक आगे बढ़ाने का भी आरोप लगाया.
ओझा को चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिश: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि यह कदम ओझा को आगामी चुनाव लड़ने से 'जानबूझकर' रोकने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि यह कानून के खिलाफ है. केजरीवाल ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर भी गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी, शराब और अन्य सामान जैसे चादरें, जूते और चश्मा बांटने का आरोप लगाया.
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) सहित स्थानीय अधिकारी इन कार्यों को छिपाने में शामिल थे. आप प्रमुख ने दावा किया कि चुनाव आयोग ने उन्हें इन शिकायतों के बाद नई दिल्ली डीएम के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. आप और भाजपा के बीच राजनीतिक लड़ाई तेज हो गई है और दोनों पार्टियां आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं, जबकि दिल्ली में विधानसभा चुनाव बस कुछ ही हफ्ते दूर हैं.
कपिल मिश्रा का आप पर निशाना
अवध ओझा के वोटर आईडी मुद्दे पर करावल नगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा, 'चुनाव लड़ने के लिए यह बुनियादी शर्त है कि आपके पास वोटर आईडी होनी चाहिए. इसके बिना कोई चुनाव नहीं लड़ सकता. वे अनपढ़ नहीं हैं, उन्हें कानून के बारे में नहीं पता? क्या वे दिल्ली के मतदाता बनने के लिए आखिरी क्षण का इंतजार कर रहे थे?
कपिल मिश्रा ने कहा, 'वे जमीनी स्तर पर अपनी विफलता से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज से भागना पड़ा और अब अवध ओझा भी वहां से भागेंगे. आप वहां भी हारेगी, जैसे वे नई दिल्ली और कालकाजी में हारेंगे.'