आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 'आप' के प्रभारी संजय सिंह ने नए कैम्पेन का एलान किया है. जनसंवाद कार्यक्रम के बाद अब आम आदमी पार्टी अलग अलग वर्गों के साथ संवाद शुरू करेगी. इस सिलसिले में रविवार को 'आपन पूर्वांचल' कैम्पेन की शुरुआत की जा रही है.
300 पोलिंग स्टेशन चिन्हित
'आप' नेता संजय सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने 300 पोलिंग स्टेशन चिन्हित किये हैं जहां 50% से अधिक पूर्वांचली हैं. संजय सिंह ने कहा, 'यह अभियान 6 अक्टूबर, 2019 को शुरू होगा और 20 नवंबर 2019 को समाप्त होगा. इस संवाद का लक्ष्य हमारे मतदाताओं से जुड़ना है और पूर्वांचल के लोगों के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कामों की व्याख्या करना है.'
बैठकें का होगा आयोजन
उन्होंने आगे कहा कि इस पहल के तहत 300 से अधिक बैठकें आयोजित की जाएंगी और वे खुद लगभग 150 बैठकों में भाग लेंगे और उनके साथ AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय, PAC सदस्य दुर्गेश पाठक, विधायक संजीव झा, पूर्वांचल क्षेत्र के अध्यक्ष संजय भगत और संबंधित क्षेत्र के सभी विधायक भी हिस्सा लेंगे.
हालांकि सवाल उठता है कि हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिहार बयान के बाद क्या पूर्वांचलियों को साधने की कोशिश की जा रही है? 'आप' नेता संजय सिंह ने कहा कि साल 2015 में भी आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग वर्गों के साथ किया था.
संजय सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में SC/ST वर्ग, व्यापारियों, अल्पसंख्यकों, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों और समाज के विभिन्न वर्ग और दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के साथ भी आम आदमी पार्टी संवाद कार्यक्रम आयोजित करेगी.