scorecardresearch
 

इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने की सोच रहे हैं, दिल्ली सरकार देगी सब्सिडी

सरकार ने यह भी कहा है कि अगर आप अपनी पेट्रोल या डीजल की गाड़ी को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए डिस्पोज करते हैं तो सरकार 5000 रुपये देगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को कराया पास
  • 4 पहिया पर सरकार देगी प्रति किलो वाट के हिसाब से 10000 रुपये की सब्सिडी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक अहम जानकारी दी. केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को पास कर दिया है. इसके तहत अब दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दिया जाएगा.

सरकार देगी सब्सिडी

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अब दिल्ली में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने पर सरकार प्रति किलो वाट 5000 रुपये की सब्सिडी देगी. वहीं चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार प्रति किलो वाट के हिसाब से 10000 रुपये की सब्सिडी देगी जिसमें अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक की सब्सिडी होगी.

सरकार ने यह भी कहा है कि अगर आप अपनी पेट्रोल या डीजल की गाड़ी को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए डिस्पोज करते हैं तो सरकार 5000 रुपये देगी.

Advertisement

सरकार ने 2024 तक का लक्ष्य

केजरीवाल सरकार का दावा है कि दिल्ली में 40% तक पीएम 2.5 का प्रदूषण गाड़ियों की वजह से होता है. ऐसे में सरकार ने 2024 तक दिल्ली के एक चौथाई गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाड़ी करने का लक्ष्य रखा है. सरकार के मुताबिक अगले साल से हर साल 35000 गाड़ियां जो इलेक्ट्रिक होंगी, वह दिल्ली की सड़कों पर नजर आएंगी. अगले 5 साल में दिल्ली की सड़कों में 500000 इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर्ड होंगे.

कुरियर बॉय और फूड डिलीवरी वाली गाड़ियों को भी अगले साल तक 50 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन में तब्दील करना है. इतना ही नहीं दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए भी दिल्ली सरकार जोर देगी और कोशिश होगी कि पेट्रोल पंप की तरह ही जगह-जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन आम जनता के लिए उपलब्ध कराए जाएं.

हालांकि सरकार ने सब्सिडी देने की तारीख अभी नहीं बताई है इसके लिए दिल्ली सरकार नोटिफिकेशन जारी करेगी.

Advertisement
Advertisement