scorecardresearch
 

100 दिनों में 3000 गांवों में बिजली पहुंचाई : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने करीब 100 दिनों में 3,000 से अधिक गांवों में बिजली पहुंचाई. प्रधानमंत्री ने एक समारोह में कहा, 'हमने 100 दिनों में 3,000 से अधिक गांवों में बिजली पहुंचाई, जबकि लक्ष्य 1,900 गांवों में ही बिजली पहुंचाने का था.'

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने करीब 100 दिनों में 3,000 से अधिक गांवों में बिजली पहुंचाई. प्रधानमंत्री ने एक समारोह में कहा, 'हमने 100 दिनों में 3,000 से अधिक गांवों में बिजली पहुंचाई, जबकि लक्ष्य 1,900 गांवों में ही बिजली पहुंचाने का था.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'स्वतंत्रता के 70 साल बाद भी भारत में 18,000 गांव हैं, जहां बिजली के खंभे तक नहीं हैं.'

उन्होंने यह भी कहा कि कोयला और विद्युत उद्योग सहित अन्य महत्वपूर्ण औद्योगिक परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया गया है, जो पिछले काफी समय से लंबित थे. देश में विद्युत उत्पादन की क्षमता सालाना 8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement