भारतीय वायुसेना के एक माइक्रोलाइट विमान को रविवार पूर्वी दिल्ली में एक मेट्रो स्टेशन के पास आपात स्थिति में तब उतारना पड़ा जब पायलट को विमान में समस्या का संदेह हुआ. विमान में दो लोग सवार थे.
वायुसेना और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि विमान में सवार दोनों व्यक्ति सुरक्षित है और विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. दो सीटों वाला यह विमान सुबह 11 बजे शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास डीडीए पार्क में उतरा और इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.
यह विमान भारतीय वायुसेना के नेशनल कैडेट कार्प शाखा से जुड़ा है और इसने पंछियों की गतिविधियों को देखने के लिए हिंडन से उड़ान भरी थी जहां वायु सेना 81वें वायुसेना दिवस परेड पर अभ्यास कर रही है.
भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने कहा कि एहतियात के तौर पर विमान को शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास उतारा गया. उन्होंने कहा, ‘ पायलट को लगा कि विमान में कुछ समस्या है और इसी को ध्यान में रखते हुए आपात स्थिति में इसे उतारा गया.’ जांच के बाद विमान को हिंडन वायु सेना अड्डा वापस लाया गया है.