दिल्ली पुलिस ने रानी झांसी रोड पर एनकाउंटर के बाद मोस्ट वांटेड समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एनकाउंटर के दौरान मोस्ट वांटेड के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मोस्ट वांटेड पर 35 मामले दर्ज बताए जा रहे हैं. दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने हतियार और कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल, दोनों बदमाशों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉयड) संदीप गोदारा की टीम ने को मोस्ट वांटेड इश्तियाक के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद टीम रानी झांसी रोड पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को देख मोस्ट वांटेड और उसके साथ एक अन्य बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. कई राउंड गोलियां चलने के बाद पुलिस ने मोस्ट वांटेड समेत दूसरे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया.
सैंकड़ों लग्जरी गाड़ियों की चोरी कर चुका है मोस्ट वांटेड और उसका गैंग
पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया मोस्ट वांटेड इश्तियाक वाहन चोर गिरोह का सरगना है. वह अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर अब तक सैंकड़ो लग्जरी गाड़ियों की चोरी कर चुका है. अब पुलिस इश्तियाक के साथियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है.
सेक्टर-35 रोहिणी के पास मुठभेड़ में दो गाय तस्कर अरेस्ट
इससे पहले शनिवार को ही सेक्टर-35 रोहिणी के पास दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गाय तस्कर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों के पास से छह गाय, बेहोशी के इंजेक्शन, गोकशी के औजार, एक पिस्टल, दो जिंदा और दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपियों के नाम शाहजहां निवासी नरेला और ललित निवासी राजीव नगर बेगमपुर है. आरोप है कि गांव में आवारा गाय को देखने पर दोनों उसे पकड़ लेते थे, फिर इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर देते थे. इसके बाद किसी गाड़ी से ये गाय को सुनसान जगह पर ले जाकर गोकशी करते थे.