दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियार सप्लाई करने वाले एक गैंग को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 9 विदेशी पिस्तौल और भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि दिल्ली के सराय काले खां में हथियारों की सप्लाई होने वाली है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और जब बदमाशों को रोका तो बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी.
17 मोबाइल और 10 पिस्तौल बरामद
पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उनके पास से 4 चइनीज स्टार पिस्तौल, 4 वॉल्टर पिस्टल, 1 साइलेंसर पिस्तौल और एक यूएस मेड पिस्टल मिली है. 17 मोबाइल और दो गाड़ियां पुलिस ने बरामद की हैं.
जांच में पुलिस को पता चला है कि ये बदमाश इन हथियारों को पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में लाए थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.