दिल्ली में मंगलवार को देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एमसीडी ने अतिक्रमण विरोधी मुहम चलाई. इस दौरान रेलवे स्टेशन की एंट्री और निकास पर फुटपाथ पर बने अतिक्रमण को हटाया गया और पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
नॉर्थ एमसीडी के एसपी सिटी जोन की टीम सबसे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास अजमेरी गेट पहुंची और यहां यूपी रोडवेज के बस स्टैंड पर बने अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान बस स्टैंड पर खड़ी रेहड़ियों को भी जब्त किया गया. इसके बाद बस स्टैंड से सटकर बने रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करते हुए टिन के शेड और इंटों के बेस को तोड़ा गया.
इसके बाद कमला मार्केट में एमसीडी की टीम ने फुटपाथ पर बनी खाने पीने की दुकानों और कूलरों की दुकानों पर कार्रवाई की और फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. शालीमार बाग के महाराजा अग्रसेन मार्ग पर कार्रवाई करते हुए 7 कारें जब्त की गईं. इसके अलावा नजफगढ़ रोड पर टोयोटा शोरूम (मोतीनगर) से मोती नगर लालबत्ती तक कार्रवाई करते हुए 22 वाहनों को जब्त किया गया.
इसके अलावा साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर और बदरपुर में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया. इस दौरान कोटला मुबारकपुर में दुकानों की 185 पक्की सीढ़ियां, 16 विशाल बोर्ड ढहाए गए. वहीं 6 रेहड़ी, 3 लकड़ी कांउटर और तीन ट्रक सामान जब्त किया गया और 2 किमी तक फुटपाथ पैदल चालकों के लिए सुगम बनाया गया. भीष्म पितामह रोड पर 64 वाहनों के चालान भी काटे गए. इसके अलावा अरुणा आसफ अली रोड, नेल्सन मंडेला रोड से दक्षिण पुरी, राट सिनेमा रोड तक कार्रवाई करते हुए 2 खोखे, 10 बड़े बोर्ड, 2 टैक्सी स्टैंड, 3 टिन शेड ध्वस्त किए गए और 7 रेहड़ी जब्त कर ली गईं.
जनकपुरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन से उत्तम नगर रेड लाइट के बीच लाइसेंसिंग विभाग, दिल्ली पुलिस और यातायात पुलिस ने कार्रवाई की और 22 टू-व्हीलर समेत 54 वाहन, 4 रेहड़ी और 3 वस्तुए जब्त की गईं. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने 39 वाहनों का चालान भी किया.