दिल्ली कांग्रेस में शीला दीक्षित और जेपी अग्रवाल के मतभेद का अंत नहीं नजर आ रहा है. चुनाव की तैयारियों पर राहुल गांधी की बुलाई बैठक में शिकवे शिकायतों पर ही ज्यादा चर्चा हुई.
साल के अंत में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार और पार्टी के बीच समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि पार्टी लगातार चौथी जीत सुनिश्चित करने की कोशिश करे.
राहुल ने चुनाव से पहले प्रदेश इकाई के कामकाज की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल के साथ बैठक की.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनैतिक सचिव अहमद पटेल और पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी और वीरेंद्र सिंह भी इस दौरान उपस्थित थे. वीरेंद्र सिंह दिल्ली में पार्टी मामलों के प्रभारी हैं.
राहुल ने दिल्ली में पिछले महीने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया था कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. राहुल ने कहा था, 'मैं नरमदिल नहीं हूं. मैं अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करूंगा. हमें साथ मिलकर काम करना चाहिए.’