दिल्ली में गर्मी की दस्तक हो चुकी है. इसके साथ ही कई लोग बिजली कटौती की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली की भाजपा सरकार इसे सामान्य बता रही है. दरअसल, आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया के जरिए और सड़कों पर कटौती के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है, इसी बीच दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने लंबी बिजली कटौती के आंकड़े जारी कर दिए हैं.
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार में पिछले 10 साल में 5 घंटे से ज्यादा देर तक 51958 बार बिजली कट दिल्ली में हुआ. यानी दिल्ली में रोजाना औसतन 14 बार बिजली गई. आशीष सूद ने बताया कि BSES, राजधानी पावर ने 5 घंटे से ज्यादा बिजली काटे जाने के पिछले 10 साल के आंकड़े दिए हैं. टाटा पावर ने भी पावर कट के बारे में जानकारी दी है.
आंकड़ों के मुताबिक साल 2015 में 7160 बार, 2016 में 8659 बार, 2017 में 7301 बार, साल 2018 में 6265 बार, साल 2019 में 5010 बार, साल 2020 में 3807 बार, 2021 में 3671 बार, 2022 में 2692 बार, 2023 में 3486 बार और 2024 में 3907 बार बिजली काटी गई है, यानी 10 साल में 5 घंटे से ज्यादा 51958 बार बिजली काटी गई थी.
दिल्ली सरकार का दावा है कि जो बिजली कटौती की जा रही है, वह गर्मी को देखते हुए रुटीन मेंटेनेंस की वजह से हो रही है. दिल्ली सरकार की तरफ से ये भी दावा किया गया कि पिछली सरकार भी प्राइवेट बिजली कंपनियों की तरफ से हो रही बिजली कटौती से परेशान थी.
सरकार ने 23 मई 2023 को एक मीटिंग का हवाला दिया है. उस मीटिंग के मिनट्स में कई सारे तथ्यों को उजागर किया गया है, दिल्ली सरकार को बिजली कंपनियों ने ये भी बताया कि तीन से चार घंटे के लंबे बिजली कट पिछली सरकार के दौरान भी कई बार लगे थे.
उन्होंने ये भी बताया कि 23 जून 2023 की मीटिंग में तत्कालीन ऊर्जा मंत्री आतिशी ने दिल्ली की बिजली कंपनियों से ये भी जानकारी ली थी कि किन-किन इलाकों में लगातार तीन से चार घंटे बिजली गई थी. दिल्ली की पूर्व ऊर्जा मंत्री आतिशी ने फ्रीडम फाइटर कॉलोनी, साकेत, अलकनंदा, आया नगर, बेगमपुर जैसे कई इलाकों में लगातार बिजली कट के संबंध में बीआरपीएल से भी जानकारी मांगी थी.
दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि आतिशी लगातार दिल्ली में पवार कट पर गलतबयानी कर रही हैं. ये जनता को भ्रमित और लोगों में भय फैलाने की कवायद है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बिजली के क्षेत्र में बड़े सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आतिशी के बिजली कट को लेकर लगाए जा रहे आरोपों के जवाब में कहा कि उनके फैलाए जा रहे भ्रम के लिए हमारी सरकार कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. इस संबंध में विभिन्न विभागों से परामर्श भी किया जा रहा है.