scorecardresearch
 

अफवाहों के चलते दिल्ली में जगह-जगह तनाव, पुलिस बोली- हालात पूरी तरह सामान्य

शांत हो रही दिल्ली में रविवार देर शाम एक बार फिर से अफवाह के चलते कुछ देर के लिए तनाव फैल गया. सात मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए. हालांकि कुछ ही देर में सभी मेट्रो स्टेशन खोल दिए गए. वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हालात पूरी तरह सामान्य हैं. लोग अफवाह से बचें.

Advertisement
X
गश्त करते दिल्ली पुलिस के अफसर और जवान
गश्त करते दिल्ली पुलिस के अफसर और जवान

Advertisement

  • एहतियात के बाद खोले गए सभी सातों मेट्रो स्टेशन
  • दिल्ली पुलिस ने अफवाहों से बचने की दी सलाह
  • सुरक्षा कारणों से बंद किए गए थे सात मेट्रो स्टेशन

दिल्ली के कई इलाकों में रविवार शाम सात बजे अफवाह फैलने से तनाव हो गया. हालात ऐसे हो गए कि दिल्ली मेट्रो (DMRC) को तिलकनगर समेत सात मेट्रो स्टेशनों को बंद करना पड़ा. हालांकि एक घंटे से भी कम समय के भीतर सभी मेट्रो स्टेशन फिर से खोल दिए गए. वहीं दिल्ली पुलिस ने भी फौरन ट्वीट कर लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की. दिल्ली पुलिस ने कहा कि हालात पूरी तरह सामान्य है. कहीं से भी हिंसा की खबर नहीं है. सोशल मीडिया पर जो लोग अफवाह फैला रहे, उन पर नजर रखी जा रही.

सबसे पहले शाम 7.53 पर जब दिल्ली मेट्रो ने तिलक नगर मेट्रो स्टेशन बंद करने की जानकारी दी तो यह स्पष्ट नहीं था कि किन कारणों से ऐसा किया गया है? DMRC ने बस इतनी जानकारी दी थी कि सुरक्षा कारणों से तिलक नगर के एंट्री और क्लोजिंग गेट को बंद किया गया है.

Advertisement

इसी बीच 8.17 मिनट पर साउथ डीसीपी ने भी एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'अफवाह सबसे बड़ा दुश्मन है. एक अफवाह फैल रही है कि पश्चिमी दिल्ली के ख्याला-रघुबीर नगर में तनाव फैल गया है. लेकिन यह सच नहीं है. सभी लोगों से अनुरोध है कि वो शांत रहें, माहौल पूरी तरह शांत है.'

जब तक लोगों को यह बात समझ में आती, दिल्ली मेट्रो ने छह और मेट्रो स्टेशन- नांगलोई, सुरजमल स्टेडियम, बदरपुर, तुगलकाबाद, उत्तम नगर पश्चिम और नवादा स्टेशन बंद कर दिए. इस बारे में DMRC ने 8.22 मिनट पर एकर और ट्वीट किया.

हालांकि थोड़ी देर बाद ही 8.40 मिनट पर DMRC ने एक और ट्वीट किया. उन्होंने बताया कि सभी मेट्रो स्टेशन फिर से खोल दिए गए हैं.

Advertisement

बाद में दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एमएस रंधावा ने तनाव को लेकर अपना स्पष्टीकरण जारी किया. उन्होंने बताया, 'हमें पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, मदनपुर खादर, राजौरी गार्डन, हरी नगर और ख्याला से कुछ डराने वाली खबर मिली है. कृपया कर इन बातों पर भरोसा ना करें. पुलिस सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

वहीं फरीदाबाद पुलिस ने भी इस संबंध में एक बयान जारी किया है, 'पुलिस कमिश्नर केके राव खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं. जो कुछ भी कहा जा रहा है वो सिर्फ अफवाह है. सभी लोगों से अपील है कि वो ना तो इन बातों पर यकीन करें और ना ही इस तरह की अफवाह को आगे बढ़ाएं. जो लोग भी अफवाह फैलाते पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में तनाव का माहौल है. इससे पहले 25 फरवरी को भी दिल्ली हिंसा की वजह से मेट्रो की सेवाओं पर बुरा असर पड़ा था. दिल्ली मेट्रो ने जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया था.

Advertisement
Advertisement